बाराबंकी शराब कांड से सचेती पुलिस कर रही लगातार छापेमारी !

रिपोर्ट – शादाब खान

शाहजहांपुर :  यूपी के बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से हुई 2 दर्जन से भी ज्यादा लोगो की मौत के बाद प्रदेश में हड़कंप मच गया है | जिसके बाद प्रदेश सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को जिले में बिक रही अवैध और जहरीली शराब पर शिकंजा कसने के आदेश दिये हैं |

इसी के चलते आज शाहजहाँपुर में शराब की सरकारी दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया | यहां पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने कई दुकानों पर छापेमारी की | दरअसल बाराबंकी में हुई हृदय विदारक घटना के बाद सरकार द्वारा प्रदेश भर में अलर्ट जारी किया गया है|

जिसके चलते शाहजहाँपुर में सरकारी शराब की दुकान पर असली बोतलों में मिलावटी शराब की ब्रिकी तथा ओवर रेट वसूलनें की समस्या को लेकर छापेमारी की गई |

 

लगातार जारी पाकिस्तानी गोलीबारी में महिला हुई घायल, भारत ने भी दिया मुंहतोड़ जवाब !

 

आबकारी विभाग और पुलिस की टीम ने सरकारी शराब की दुकानों पर छापा मारा | अधिकारियों ने स्टॉक चैक किया | साथ ही शराब की ब्रांड और उसके रेट की जांच की | साथ ही दुकान के बाहर लगी रेट लिस्ट को चेक किया |

‌इससे शराब के ठेके संचालकों में भी हड़कंप मच गया और ठेकों पर शराब पीने वालों में भी भगदड़ मच गई | फिलहाल अधिकारियों का कहना है कि शराब की दुकानों पर उनकी ये छापेमारी लगातार जारी रहेगी |

 

LIVE TV