बाराबंकी में प्रियंका का वार कहा – ‘PM इंटरव्यू देने में व्यस्त, जनता से कोई जुड़ाव नहीं’…

नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव व पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा  प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री के पास गरीबों के लिए कोई समय नहीं है, वह टीवी स्टार को इंटरव्यू देने में व्यस्त हैं।

 

मोदी

 

 

 

बता दें की बाराबंकी में कांग्रेस महासचिव पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया के समर्थन में आयोजित एक रैली में प्रियंका गांधी ने कहा है कि वह पिछले दो महीनों से राज्य के विभिन्न हिस्सों का दौरा कर रही हैं। जहां उनके भाई राहुल गांधी ने उन्हें ये जिम्मेदारी दी है।

जानिए शुक्रवार को देश के ये 15 शहर रहे सबसे ज्यादा गर्म, तापमान पहुंचा 46 के पार…

 

जहां इस दौरान लोगों ने मुझे बताया है कि पिछले 5 सालों में उन्होंने बहुत कुछ झेला है. किसान भी पीड़ित हैं, उन्हें सरकार से कोई मदद नहीं मिला हैं। वहीं युवाओं को रोजगार नहीं मिला है. वास्तविकता तो ये है कि लोग हर जगह पीड़ित हैं। बता दें कि बुधवार को टीवी चैनलों पर फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार के साथ नरेंद्र मोदी की बातचीत का प्रसारण हुआ था।

लेकिन प्रियंका गांधी ने कहा, ‘प्रदेश में आवारा मवेशियों की समस्या बढ़ती जा रही है. गांव का किसान आवारा जानवरों से परेशान हैं। जहां किसान हर रात अपनी जमीन की रखवाली करने को मजबूर हैं. मोदी को किसान की समस्या की कोई चिंता नहीं है। वहीं बीजेपी की राजनीति हवा में है, जनता से उनका कोई जुड़ाव नहीं रहता है।

प्रियंका गांधी ने कहा, ‘आज जनता के लिए नहीं, उद्योगपतियों को आगे बढ़ाने के लिए नीतियां बनाई जा रही हैं. केवल शीर्ष उद्योगपतियों को फायदा हो रहा है. उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए 550 के करोड़ रुपए माफ किए गए. वहीं इन नीतियों से छोटे व्यापारियों को बहुत नुकसान हुआ हैं।

जीएसटी के बहाने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए प्रियंका ने कहा, ‘मैं अमेठी में एक दर्जी की दुकान पर गई, तो उसने मुझे बताया कि हर चीज के लिए अलग-अलग जीएसटी दर है. भदोही में, कालीन व्यापारी भी पीड़ित हैं. लोग पीड़ित हैं. जिन नेताओं ने 5 साल पहले आपसे वादे किए थे, उन्होंने आपके बारे में कभी नहीं सोचा. आप बीजेपी नेताओं को कभी नेताओं के बीच नहीं देखेंगे.’

दरअसल प्रियंका गांधी ने कहा है कि जब वह वाराणसी गईं तो उन्हें वहां कोई डेवलपमेंट नहीं देखा हैं।वहीं 150 किलोमीटर लंबी सड़क प्रस्तावित थी लेकिन हवाई अड्डे से केवल 15 किलोमीटर सड़क ही बनाई गई।

 

 

 

LIVE TV