बाराबंकी में जेट्रोफा फल खाने तीन दर्जन स्कूली बच्चे बीमार

रिपोर्ट:- सतीश कुमार/बाराबंकी 

बाराबंकी में एकाएक तीन दर्जन स्कूली बच्चों के अचानक बीमार होने से प्रशासन के हाथ पाव फूल गए जांच में स्वास्थ्य विभाग को पता चला की जेट्रोफा फल खाने से अचानक 3 दर्जन स्कूली बच्चे बीमार हुए .

सूचना मिलते ही बच्चों के परिजनों में हड़कम्प मच गया आनन फ़ानन बच्चों को स्कूल प्रबंधक द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य के लिए सीएचसी रामसनेहीघाट भेजा गया ,बच्चों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत के बाद उनका प्राथमिक उपचार सीएचसी पर किया गया .

बच्चे बीमार

बच्चों के परिजनों को सूचना मिली की मिड डे मील में छिपकली गिर गयी थी तो उनके होश उड़ गए लेकिन बाद में पता चला की बच्चों ने जंगली जहरीला फल जेट्रोफा फल खाया हैं ,फिलहाल ईलाज के बाद बच्चों का स्वास्थ्य हुआ सामान्य हैं.

जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रमेश चंद्र ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया हैं की बच्चों की हालत में काफी सुधार हैं और स्वास्थ्य होने के बाद उनके परिजनों को सौप दिया गया हैं.

बलिया में डाकघर से सुकन्या योजना में सामने आया बड़ा घोटाला, ग्राहकों के थे लाखों रूपये जमा

मामला बाराबंकी के रामसनेही घाट तहसील क्षेत्र अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय डिगसरी का हैं लेकिन सवाल बड़ा हैं शिक्षा विभाग के उन जिम्मेदार लोगो पर की स्कूल में जब बच्चों की जिम्मेदारी उनके ऊपर हैं. तो इतने बच्चों ने कैसे एक साथ जेट्रोफा फल खा लिए यही सवाल बच्चों के परिजनों को परेशान कर रहा हैं.

LIVE TV