बाराबंकी के जैतपुर विधानसभा में 7 पार्टियों के उम्मीदवार चुनावी मैदान में

Report-Satish Kashyap/बाराबंकी

बाराबंकी जिले के विधानसभा चुनाव जैतपुर को लेकर कुल 7 पार्टियों के उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जिसमें से चार पार्टियों का मुकाबला कड़ा माना जा रहा है समाजवादी पार्टी से गौरव रावत बहुजन समाजवादी पार्टी से अखिलेश अंबेडकर भारतीय जनता पार्टी से अमरीश रावत वहीं कांग्रेस पार्टी से तनुज पुनिया इस बार फिर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं पीस पार्टी ने कैलाशनाथ बेलदार को उम्मीदवार बनाया तो वही बहुजन मुक्ति पार्टी से रामनाथ, पीस पार्टी से कैलाश नाथ, समदर्शी समाज पार्टी से सुरेश कुमार और नागरिक एकता पार्टी के हरिनंदन सिंह भी चुनाव मैदान में डटे.

जैतपुर विधानसभा

1- कांग्रेस पार्टी से तनुज पुनिया –

काँग्रेस के राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया एक बार फिर चुनावी मैदान में है। उत्तर प्रदेश उपचुनाव में तनुज पुनिया को कांग्रेस से बाराबंकी के जैदपुर (सुरक्षित) क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया गया है। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों में भी तनुज पुनिया को कांग्रेस से ही जैदपुर विधानसभा के लिए प्रत्याशी घोषित किया गया था।34 वर्षीय तनुज को भाजपा के उपेन्द्र रावत ने 2017 के विधानसभा चुनावों में शिकस्त दी थी। उसी जैदपुर विधानसभा से तनुज पुनिया एक बार फिर चुनावी मैदान में है।एक बार जैदपुर विधानसभा से हारने के बाद पुनः वह जैदपुर से चुनाव लड़ेंगे।

2- भाजपा से अम्बरीश रावत-

आर्थिक स्थिति – बाराबंकी मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर ग्राम मुरलीगंज में अमरीश रावत का जन्म हुआ। इनके पिता बंसीलाल रावत बहुत ही गरीब और खेती से गुजर बसर करते थे। अंबरीश रावत चार भाइयों में सबसे बड़े हैं।

राजनीतिक शुरुआत – 1996 में भाजपा  में सदस्यता ग्रहण किया इसके बाद पार्टी में छोटे से छोटे पदों पर काम करते रहे तथा 2008 से 2013 तक अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष पद पर काम किया इसके बाद 2013 से 2016 तक भाजपा जिला मंत्री के पद पर रहे हैं।

2017 के जैदपुर विधानसभा में टिकट की दावेदारी किया  लेकिन संगठन द्वारा उपेंद्र सिंह रावत को टिकट मिला और भारी बहुमत से पहली बार भाजपा इस सीट पर जीत हासिल किया लेकिन विधायक उपेंद्र रावत को सांसद बनने का फिर बाराबंकी लोकसभा सीट से मिलने के बाद जैदपुर विधानसभा खाली हो गयी जहां से अमरीश रावत को टिकट मिला हैं

3- बसपा से अखिलेश अम्बेडकर-

पारिवारिक स्थिति – अखिलेश अम्बेडकर का जन्म गोसाईगंज लखनऊ में हुआ उनके पिता का नाम बाबूलाल और यह दो भाई हैं। राजनीतिक स्थिति  – 1989 में बसपा की सदस्यता ग्रहण किया और 1989 से 1995 तक ब्लॉक अध्यक्ष लखनऊ में रहे 1995 में विधानसभा अध्यक्ष लखनऊ कैंट 1995 से 2003 जिला सचिव लखनऊ रहे उसके बाद 2003 से 2007 तक जिला अध्यक्ष लखनऊ पर रहे 2012 से 2014 कोऑर्डिनेटर लखनऊ मंडल के रहे 2014 से 2015 तक 3 मंडल के कोऑर्डिनेटर है जिसमें लखनऊ फैजाबाद इलाहाबाद मंडल शामिल हैं इसके बाद 2015 में तीन मंडल के कोऑर्डिनेटर लखनऊ इलाहाबाद मिर्जापुर रहे इसके बाद 2019 में पूर्वांचल के 9 मंडल के कोऑर्डिनेटर बनाए गए वर्तमान में लखनऊ चीफ कोऑर्डिनेटर तथा विधानसभा जैदपुर उपचुनाव के प्रत्याशी चुने गए हैं।

केन्द्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी का दो दिवसीय अमेठी दौरा आज, संकल्प पद यात्रा में होंगी शामिल

4- समाजवादी पार्टी से गौरव रावत- 

समाजवादी पार्टी से 34 वर्षीय गौरव रावत को पार्टी ने इस बार मैदान में उतारा हैं ,गौरव रावत ने लोकसभा चुनाव में भी सांसदी का चुनाव लड़ने का मन बनाया था लेकिन टिकट पार्टी से न मिलने से उन्होंने चुनाव नही लड़ा , गौरव रावत मूलतया मैनाहार मजरे शाहपुर तहसील नवाबगंज बाराबंकी के रहने वाले हैं , 269 सुरक्षित सीट जैदपुर से उप विधानसभा चुनाव लड़ रहे गौरव रावत ने जनवरी 21,2004 में समाज वादी पार्टी जॉइन किया था ,15 जून 1984 को जन्मे गौरव रावत समाजवादी पार्टी से चुनाव जीतने का दावा कर रहे है, लोकसभा चुनाव के दौरान मण्डल की जिम्मेदारी गौरव रावत पर थी

LIVE TV