बायोडीजल फैक्ट्री के 12 टैंकरों में लगी भीषण आग

Visakhapatnam_57207c0a06976एजेंसी/ विशाखापत्तनम : विशाखापत्तनम की एक बायोडीजल फेक्ट्री में मंगलवार रात को भीषण आग लग गई. आग से किसी के हताहत होने की खबर तो नहीं है, लेकिन इस अग्नि काण्ड में करोड़ों का आर्थिक नुकसान होने को आशंका है. दुव्वाड़ा एसईजेड में स्तिथ बायोमैक्स नामक बायोडीजल फैक्ट्री में मंगलवार शाम 7.30 बजे आग लग गई. पुलिस के अनुसार फैक्ट्री में 18 टैंकर हैं उनमें से 12 टैंकर  में आग लगी थी जिनमें से 4 पर काबू पा लिया गया है. टैंकरों में ज्वलनशील पादार्थ भरा हुआ है. आग बुझाने के लिए 40 दमकलों को लगाया गया है.

मौके के एरियल सर्वे के अनुसार 8 टैंकरों में आग लगी है. बुधवार को भी तन्क्रों से धुंआ निकल रहा था. वहीँ दमकलकर्मियों का कहना है कि पहले टैंकरों में भरा पदार्थ जलने दिया जाएगा उसके बाद आग बुझाने का कम किया जाएगा. चश्मदीदों के अनुसार 6 टैंकरों में धमाका हुआ.

आग लगने के दौरान 15 कर्मचारी काम कर कर रहे थे.सभी समय रहते बाहर आने से सुरक्षित हैं. आग लगने का कारण तो पता नहीं चला है लेकिन इस आग से करीब 120 करोड़ का नुकसान हुआ है. प्रत्येक टैंकर की क्षमता 3 हजार लीटर है. सभी टैंकर 30-70 फीसदी भरे हुए थे.

मुख्यमंत्री एन चन्द्र बाबू  नायडू ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की , वहीँ राज्य के मंत्री गंटा श्रीनिवास राव मौके पर पहुँचे. दमकल विभाग की सतर्कता से 6 टैंकरों को बचा लिया गया. आग बुझाने के लिए नौ सेना के 8 दमकलों की भी मदद ली जा रही है.

LIVE TV