बायोकॉन के सहयोग से विकसित कैंसर की दवा को यूरोपीय आयोग की मंजूरी

बेंगलुरू। यूरोपीय आयोग (ईसी) ने बायोकॉन और अमेरिकी कंपनी मायलन के सहयोग से विकसित कैंसर की दवा ओगिवरी को मंजूरी प्रदान की है। यह जानकारी बुधवार को यहां बायोकॉन द्वारा दी गई। बेंगलुरू मुख्यालय वाली कंपनी बायोकॉन ने एक बयान में कहा, “ईसी ने हमारी कैंसर की दवा ओगिवरी के विपणन अधिकार को मंजूरी प्रदान की है। यह दवा हमारी साझेदार कंपनी मायलन के सहयोग से विकसित की गई है।”

इससे पहले अक्टूबर 2018 में यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी की कमेटी फॉर मेडिसिनल प्रोडक्ट्स फॉर ह्यूमैन यूज (सीएचएमपी) ने दवा की मंजूरी की सिफारिश की थी।

‘ए नेकेड सिंगुलैरिटी’ में नजर आ सकते हैं जॉन बोयेगा

रोग की पहचान के अनुसार, चिकित्सक यह दवा मोनोथेरेपी या दूसरी दवाओं के कंबिनेशन के रूप में लेने की सलाह दे सकते हैं।

LIVE TV