बाबा साहेब एक विलक्षण प्रतिभावान के धनी थे-मो0 सैराज हुसैन

download (100) सोनभद्र। जिला कांग्रेस कमेटी सोनभद्र द्वारा आज भारत रत्न एवं कानून विद डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की 125 वीं जयंती वरिष्ठ उपाध्यक्ष लाल जी तिवारी की अध्यक्षता में चतुर्वेदी धर्मशाला राबटर््सगंज में मनाया गया तथा एक गोष्ठी भी सम्पन्न हुई। गोष्ठी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव अरूण कुमार सिंह ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण करके एवं द्वीप प्रज्वलित करके किया और सम्बोधन में कहा कि बाबा साहेब एक विलक्षण प्रतिभावान के धनी थे। इसी लिए इन्हें कांग्रेस पार्टी द्वारा संविधान सभा प्रारूप का अध्यक्ष बनाया गया, इसके बाद स्वतंत्र भारत के प्राथम कानूनी मंत्री बनाया गया जिसमें इन्होंने ईमानदारी से कार्य किया तथा देश के सभी वर्गो के उत्थान की बात कही आज हम लोग यदि इन्हें दलित नेता मानेंगे तो इनका कद छोटा हो जायेगा ये तो सर्व सर्वसमाज के नेता थे। आज हम सभी कांग्रेसजन इनके सिद्धान्तों को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे।
महासचिव एवं प्रवक्ता अनिल कुमार सिंह ने कहा कि डॉ0 भीमराव अंबेडकर एक महान व्यक्तित्व वाले नेता थे उन्होंने देश-समाज के सुधारक थे वे सस्ती से सस्ती शिक्षा अपने देश में उपलब्ध कराने पर जोर दिया ता सभी वर्गो-धर्मो के उत्थान के लिए कार्य किया आज हम लोग उनके सिद्धान्तों पर चलने की प्रतिज्ञा करते हैं। महिला जिलाध्यक्ष सोनी गुप्ता ने कहा कि बाबा साहेब महिलाओं का सम्मान करते थे उन्होंने महिालाओं को कानून के द्वारा पुरूषों के बराबर अधिकार दिया जिससे हम सभी महिलाएंॅ उनके आभारी है। संचालन जिला महासचिव धीरज पाण्डेय ने किया।
इस मौके पर अवधनाथ पाण्डेय, कृष्ण प्रताप सिंह, मो0 सैराज हुसैन, गोपाल स्वरूप पाठक, रामबचन चौहान, मोहन विचार, धर्मेन्द्र सिंह, कौशलेश पाठक, कौषल किशोर मिश्र, गोपाल प्रसाद गुप्ता, भोला गुप्ता, रेखा राव, अविनाश पाण्डेय, प्रदीप चौहान आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

LIVE TV