बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में कुशीनगर के पचरुखिया निवासी एक संक्रमित की हुई मौत

 बाबा राघवदास (बीआरडी) मेडिकल कालेज में कुशीनगर के पचरुखिया निवासी एक संक्रमित की मौत हो गई। गोरखपुर की पांच पुरानी मौतें पोर्टल पर अपलोड की गई हैं। इससे मृतकों की संख्या बढ़कर 297 हो गई है। कोरोना संक्रमण के नमूनों की जांच में 1185 निगेटिव व 148 में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसमें 78 शहर के और सर्वाधिक 28 मरीज कैंट थाना क्षेत्र के हैं। जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 17864 हो गई है। 16128 स्वस्थ हो चुके हैं। 1439 सक्रिय मरीज हैं। सीएमओ डा. श्रीकांत तिवारी ने इसकी पुष्टि की।

संक्रमितों में गंगानगर व खजांची चौक निवासी एक-एक डाक्टर व मेडिकल कालेज के पांच कर्मचारी शामिल हैं। गुन्नीपुर निवासी एक साल का मासूम संक्रमित आया है जिसे किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ में भर्ती कराया गया है। इलाहीबाग व झारंखडी निवासी पांच व छह साल के मासूम भी संक्रमित मिले हैं। बिलंदपुर की नौ साल की बच्‍ची व उसकी मां पाजिटिव आई हैं। गोरखनाथ क्षेत्र के एक ही परिवार के तीन बच्‍चों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, इसमें 13 व 15 साल की लड़कियां व 17 साल का किशोर शामिल है।

संतकबीर नगर में कोरोना के 13 नये केस

संतकबीर नगर जिले में शनिवार को 1,648 नमूनों की रिपोर्ट आई। इसमें 1,635 निगेटिव और 13 नये कोरोना पाजिटिव जांच में मिले हैं। जबकि 27 कोरोना पाजिटिव मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। जनपद के खलीलाबाद ब्लाक में सर्वाधिक चार, मेंहदावल ब्लाक में तीन, सेमरियावां व बघौली ब्लाक में दो-दो तथा नाथनगर व बेलहरकलां ब्लाक में एक-एक कुल 13 नये कोरोना पाजिटिव मरीज जांच में मिले हैं। जिले में अब तक 1,38,025 नमूनों की जांच हो चुकी है। इसमें 1,30,360 निगेटिव और 2,852 कोरोना पाजिटिव निकले हैं। जिले में अब तक 41 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं 2,712 कोरोना पाजिटिव मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। कोरोना संक्रमित 99 मरीजों का उपचार चल रहा है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मोहन झा ने यह जानकारी दी है।

LIVE TV