नई आफत : बाजार में आईं डेन्‍जरस डॉल, बांटती है मौत

डेन्‍जरस डॉलवाशिंगटन। यूएस में बेबी जेनुआ के ऐसे खिलौने बाजार में बिक रहे हैं, यह एक तरह की डेन्‍जरस डॉल हैं, जिनमें हाई लेवल के केमिकल पाए जा रहे हैं। टेस्‍ट के अनुसार इन सभी डॉल में 14.4 प्रतिशत कार्सीनोजेनिक केमिकल पाए गए हैं, जिन्‍हें फैटलेट कहते हैं।

वारिंगटर के चेशायर के स्‍टोर में ऐसी डॉल तेजी से बिक रहीं थीं, जिन्‍हें अब वहां से हटा दिया गया है। यही नहीं इस खिलौने के मैन्‍यूफैक्‍चरर की पैकेजिंग और नाम को भी इस पर नहीं दिया गया है। यह बात तब पकड़ में आई, जब एक महिला को ऐसे खिलौने बेचने पर रोका गया।

जिआनजिंग शेन मैनचेस्‍टर से हैं और वही इस खिलौना बनाने वाली कंपनी के मालिक हैं। उन्‍हें इस मामले के लिए दोषी पाया गया और 5000 यूरो यानी कि 45 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया।

LIVE TV