बागेश्वर में भारतीय मजदूर संगठन और भारतीय किसान संगठन ने सरकार के खोखले वादों से तंग आकर किया प्रदर्शन…

बागेश्वर। प्रदेश सरकार के कोरे और  खोखले आश्वसनो से तंग आकर जनपद – बागेश्वर से भारतीय मजदूर संगठन और भारतीय किसान संगठन ने जिलाधिकारी कार्यालय बागेश्वर मे प्रर्दशन किया है।

प्रदेश सरकार

जिले स्तर से आये मजदूर और किसान संगठन ने सयुक्त रूप से जिलाधिकारी कार्यालय में प्रर्दशन करते हुए कहा कि बागेश्वर के पात्र किसानों के खातो मे प्रधानमंत्री किसान निधि का पैसा प्रदेश सरकार द्वारा नहीं आ रहा है।

ना ही प्रधानमंत्री श्रम धन योजना के तहत मजदूरो को पैसा मिल रहा है।  ग्रामीण इलाको मे लोगो का रहना मुश्किल हो गया है। जंगली जानवरो से खेती सहित जान का खतरा आम हो गया है।

अब लखनऊ में भी सामने आया होमगार्ड घोटाला, गुडंबा और विभूति खंड थानों में सबसे ज्यादा गड़बड़ी

न ही कोई ठोस कार्रवाई की शासन और प्रशासन की और से हो रही  जिससे गॉवो से पलायन रूक सके । हम लोग बस अपने नैनीहालो के भविष्य को लेकर चिंतित है। आखिर क्या भविष्य होगा हमारे नैनिहाल बच्चो का ।

 

 

LIVE TV