बागपत में बालिकाओं ने दिखाया जौहर, छात्र-छात्राओं ने नगर में निकाली जन जागरण यात्रा

Report:-SACHIN TYAGI/BAGHPAT

बड़ौत तहसील के एससी बोस विद्यापीठ के छात्र-छात्राओं ने नगर में जन जागरण यात्रा निकाली। विद्यालय से शुरू होकर यह यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए तहसील पहुँची। यात्रा के दौरान छात्राओं ने तलवार संचालन का अद्भुत प्रदर्शन कर सभी को हैरत में डाल दिया।

जन जागरण यात्रा

दरअसल, नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती की पूर्व संध्या पर यह जनजागरण यात्रा निकाली गई थी। यात्रा में शामिल छात्रों ने डम्बल, बैंड का प्रदर्शन किया जबकि बालिकाओं ने तलवार संचालन का प्रदर्शन किया। साथ ही शराब ना पीने, नशावृत्ति से दूर रहने के लिए युवाओं को जागरूक किया गया।

पत्नी की हत्या के बाद गायब सपा नेता भारत दिवाकर का शव बरामद

तहसील में एसडीएम दुर्गेश मिश्र ने भी अपने सम्बोधन में सभी बच्चों को अनुशासित रहने का आह्वान किया। बच्चों ने नारे लगाए कि हम बदलेंगे देश बदलेगा, हम सुधरेंगे देश सुधरेगा, देश की रक्षा कौन करेगा हम करेंगे- हम करेंगे, धर्म की रक्षा कौन करेगा.

हम करेंगे-हम करेंगे, बाप शराब पिएगा बेटा भूखा मरेगा, तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। रैली का संचालन करते हुए डॉ रवि शास्त्री ने बच्चों के द्वारा डंबल लेजियम एवं तलवारबाजी का प्रदर्शन करवाया।

LIVE TV