यूपी में 12 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में क्राइम ब्रांच व रेवतीपुर पुलिस ने बुधवार की सुबह रामपुर पुलिया के पास गाढ़ाबंदी कर एक बाइक सवार बदमाश को धर-दबोचा। एक बदमाश पर 12 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

बाइक सवार बदमाश

पूछताछ में बदमाशों ने जौनपुर के चंदवक थाना क्षेत्र के बहीरी गांव निवासी मनोज यादव उर्फ पहलवान तथा वाराणसी जनपद के चौबेपुर थाना क्षेत्र के धरहरा खुर्द निवासी संजय मिश्रा बताया। इनके पास से चोरी का एक बाइक, चार जिंदा कारतूस व दो तमंचा बरामद हुआ।

पुलिस लाईन में मनोरंजन कक्ष में प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक अरविंद सेन ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाशों के ऊपर एक दर्जन हत्या व लूट का मुकदमा दर्ज है।

सेन ने बताया, “मनोज यादव उर्फ पहलवान पर पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा 12 हजार रुपये का इनाम घोषित था। गिरफ्तार अभियुक्त मनोज यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर नौ दिसंबर 2015 को सादात थाना क्षेत्र के मीरपुर निवासी मीरी राम की सरैया नहर पुलिया के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी।”

उन्होंने कहा, “20 दिसंबर 2015 को सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के अमुआरा के पास व्यापारी वसूली कर घर लौट रहा था, जिस समय बदमाश व्यापारी को गोली मारकर रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए थे, जिसमें मनोज को छोड़कर उसके सभी साथी पकड़े गए थे। बदमाश संजय मिश्रा ने 2006 में अपने साथियों के साथ मिलकर चौबेपुर थाना क्षेत्र के चंद्रावती बाजार में सेवानिवृत्त जेलर रामाधार राम की गोली मारकर हत्या कर दी थी।”

पूछताछ में मनोज ने बताया कि उसके सगे मामा कन्हैया यादव ने उसे फर्जी मुकदमा में फंसा दिया था, तभी से वह अपराध की दुनिया में उतर गया। पुलिस के रिकार्ड में मनोज के खिलाफ वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर में दस मुकदमे है।

LIVE TV