बाइक पर ले जा रहे सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट,1 युवक की मौत !  

दिल्ली के नजफगढ़ इलाके के दिचाऊं गांव में आज उस समय खलबली मच गई जब एक चलती मोटर साइकिल में जोरदार ब्लास्ट हुआ. इसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया.

धमाका इतना जबरदस्त था कि किसी को लगा जैसे गोली चली है तो किसी को लगा कोई गैंगवारी की आहट हुई. लेकिन थोड़ी देर बाद ही ये साफ हो गया कि ऐसी में गैस भरने वाले सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ है.

पुलिस के मुताबिक, दो युवक नजफगढ़ से होते हुए हिरनकुदना की तरफ एसी ठीक करने जा रहे थे. जैसे ही वो दिचाऊं गांव पहुंचे तो अचानक से छोटे सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया.

बाइक के पीछे बैठा युवक राजू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा पंकज घायल हो गया. फिलहाल जिस तरह से ये हादसा हुआ इससे कई सवाल खड़े होते हैं. अचानक इस तरह से सिलेंडर में ब्लास्ट कैसे हुआ?

ये लापरवाही थी या फिर सिलेंडर में कोई गड़बड़ी. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है कि आखिरकार इस हादसे की वजह क्या थी पुलिस इस मामले में जानकारों की भी राय ले रही है, ताकि ब्लास्ट की सही वजह पता चल सके.

Huawei स्मार्टफोन्स से गूगल ने Android किया बैन, बढ़ी मुश्किलें !

बता दें कि रसोई गैस के सिलेंडर में ब्लास्ट जैसे मामले कई बार सुनने को मिलते हैं, लेकिन चलती मोटर साइकिल पर एसी में भरने वाली गैस के सिलेंडर में ब्लास्ट के कम ही मामले सामने आए होंगे.

यही बातें कई सवाल खड़े कर रही हैं, एसी में भरने वाली गैस सिलेंडर में अचानक ब्लास्ट ने घरों में इस्तेमाल हो रहे एसी से दुर्घटना होने जैसे सवाल भी खड़े कर दिए हैं कि हमारे घरों के एसी में भरी गैस कितनी सुरक्षित है?

 

LIVE TV