बांदा में जल आपूर्ति को लेकर डीएम का औचक निरीक्षण, ग्रामीणों ने असुविधा को लेकर जताई नाराजगी

REPORT – B.D. MISHRA/BANDA  

बाँदा में आज जिलाधिकारी ने केन नदी पर बने इंटेक वेल का औचक निरीक्षण किया लगातार जल की आपूर्ति शहरी और ग्रामीण इलाकों में नही हो रही थी.

जिसके चलते आज डीएम ने निरीक्षण किया भूरागढ़ स्तिथ केन नदी के दोनों ओर बने जल संस्थान के इंटेक वेल का बारी बारी जिलाधिकारी ने जायजा लिया और जल सप्लाई में कई जगह लीकेज को लेकर नाराजगी जताई।

डीएम का निरीक्षण

आपको बता दे कि गर्मी आते ही बुन्देलखण्ड में भारी जल संकट ही जाता हो जाता है कुए तालाब और नदी सब या तो सुख जाते है या उनका जल स्तर इतना नीचे चला जाता है कि पानी आसानी से उपलब्ध नही हो पाता ऐसे में भूरागढ़ स्तिथ केन नदी में दोनो ओर बने इंटेक वेल ही शहरी और ग्रामीण इलाकों में पानी का माध्यम बचते है.

पिछले काफी दिनों से पानी की सप्लाई नही हो पा रही थी जिसकी सूचना लगातार जिलाधिकारी को मिल रही थी जिसके चलते आज डीएम ने दिनों इंटेक वेलो का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान पाया कि कई जगह पाइप लाइन लीकेज और इंटेक वेल तक पर्याप्त मात्रा में पानी न पहुच पाने के कारण पानी की सप्लाई में दिक्कत आ रही है.

जिससे ग्रामीण इलाकों के लगभग सोलह गावो और शहरी क्षेत्र में पानी नही पहुँच पा रहा है जिलाधिकारी ने तत्काल लीकेज ठीक करने का आदेश दिया डीएम ने बताया कि दोनों इंटेक वेल को बने लगभग पचास साल हो गए है.

जानें कब और कहां-कहां छुट्टियां बिताते थे राजीव गांधी…

इनकी स्तिथि जर्जर हो गई है अतः एक इंटेक वेल की आवश्यकता जिसके लिए शासन से बजट की मांग की गई है पुराने इंटेक वेल तक पानी पहुचाने का काम किया जाएगा जिससे ग्रामीण इलाको में पानी की किल्लत नही होगी.

शहरी क्षेत्रों में पानी की समस्या पर जिलाधिकारी ने बताया कि जितने कुए शहर में है उनकी सफाई करवाई जायेगी.

जिससे उनका पानी का स्तर ठीक हो और ये सारे काम युद्धस्तर पर किये जायेंगे जिससे कही भी पानी का संकट नही होगा।

LIVE TV