अब मछुआरे नहींं पकड़ सकेंगे हिलसा मछली

ढाका। बांग्लादेश सरकार ने हिलसा मछली की आबादी बनाए रखने के लिए बुधवार को देश के 27 जिलों में इस मछली के पकड़ने पर 22 दिनों के लिए पाबंदी लगा दी है। एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी। चांदपुर फिसरीज के मुख्य वैज्ञानिक अधिकारी तथा हिलसा मछली विशेषज्ञ मोहम्मद अनीसुर रहमान ने कहा कि इस समय हिलसा मछली अंडे देने के लिए पद्मा तथा मेघना नदी से तटीय इलाकों की ओर रुख करती है और पिछले कुछ वर्षो में इस समय इन्हें पकड़ने पर लगाई गई पाबंदी से इनकी आबादी को बनाए रखने में काफी मदद मिली है।

हिलसा मछली

बीडी न्यूज24 की एक रपट के मुताबिक, देश भर में खासकर हिलसा ब्रीडिंग जोन के 7,000 वर्ग किलोमीटर के दायरे में हिलसा मछली पकड़ने, बेचने, ढोने, भंडारण करने तथा आदान-प्रदान करने पर पाबंदी लगा दी गई है।

मुंशीगंज, चांदपुर, लक्ष्मीपुर तथा बारिसल में पद्मा तथा मेघना नदी में मछुआरों को हिलसा मछली पकड़ने के लिए जाल बिछाने से मना कर दिया गया है।

अधिकारियों ने कहा कि जिन 76 तहसीलों में पाबंदी लगाई गई है, वहां मछुआरा समुदाय के प्रत्येक व्यक्ति को राहत व आपदा प्रबंधन मंत्रालय द्वारा 20 किलोग्राम चावल दिया जाएगा।

सरकार ने पाबंदी को प्रभावी करने के लिए तट रक्षक, नौसेना पुलिस तथा अन्य सुरक्षाबलों को तैनात किया है।

LIVE TV