रोनू ने बांग्लादेश को रुलाया, 24 की मौत और पांच लाख बेघर

रोनूढाका| बांग्लादेश के तटीय क्षेत्र में तूफान रोनू के दस्तक देने से 24 लोगों की मौत हो गई है| प्रशासन का कहना है कि तूफान की वजह से मूसलाधार बारिश और तेज हवाएं चलने से लगभग पांच लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

रोनू का कहर

आपदा राहत अधिकारियों के मुताबिक, शनिवार को कुछ क्षेत्रों में प्रतिघंटा 55 मील की रफ्तार से हवा चली और बारिश हुई। तूफान की वजह से बारिसाल और चटगांव जैसे क्षेत्र सर्वाधिक प्रभावित रहे, जिससे हजारों की संख्या में घरों को क्षति पहुंची और जमीन भी धंस गई।

‘बीडीन्यूज 24’ की रिपोर्ट के मुताबिक, तूफान की वजह से सात जिलों में पेड़ उखड़ने और घरों के नष्ट होने से कई लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने शाम को स्थानीय सावधानी संकेत चेतावनी घटाकर तीन कर दी। इस आपदा से चटगांव में सर्वाधिक 12 लोगों की मौत हुई।

इसके अलावा नौखाली, कॉक्स बाजार और भोला में तीन-तीन लोगों की मौत हुई, जबकि फेनी, पटुआखाली और लक्ष्मीपुर में एक-एक लोगों की जान गई। आपदा प्रबंधन एवं आपदा मंत्री मोफाजल हुसैन चौधरी ने कहा कि तटीय क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर भूमि जलमग्न हो गई है और लगभग 5,00,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पनाह दी गई है।

अधिकारियों ने कहा कि देश के कई हिस्सों में तूफान से सड़क मार्ग बाधित हो गए हैं और बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई है।

LIVE TV