बाँदा में सामने आई स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, मरीजों को नहीं मिल रहीं जरुरी सुविधाएँ

REPORT -B.D. MISHRA/ BANDA

बाँदा का स्वास्थ्य विभाग हमेशा से ही अपनी लापरवाही के लिए चर्चा में बना रहता है । बाँदा में एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां पर इस तरह के चिलचिलाती गर्मी पर मरीजों को अस्पताल के बाहर बने शौचालय के सामने बैठकर इलाज कराते हैं.

इतना ही नहीं यहाँ ग्लूकोस की बोतल भी पेड़ पर लटका कर मरीजों का इलाज किया जाता है । इतना ही नहीं इस स्वास्थ्य केन्द्र में ना ही बिजली है और ना पानी, पर मजबूरी वश तीमारदारों को उपचार कराने आने पड़ता है।

अस्पताल की लापरवाही

जहाँ एक तरफ मोदी सरकार व योगी सरकार स्वास्थ्य विभाग को बढ़ावा दे रही है की हर संभव इलाज अस्पताल पर गरीबों को मिले लेकिन यहां के डॉक्टर इसको नजरअंदाज किए हुए हैं और मरीजों को ही परेशानी झेलनी पड़ती है ।

बता दें की बांदा जनपद के बबेरु समुदाय स्वास्थ्य केंद्र भ्रस्टाचार का जीता जागता नमूना है जहां पर मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल कैंपस पर बने शौचालय के सामने इलाज कराने को मजबूर है ।

जब इस मामले में मरीजों के हाल चाल लिए गए तो मरीजों ने बताया की इस अस्पताल पर कोई भी व्यवस्था अंदर नहीं है, लाइट नहीं थी जनरेटर खराब पड़ा हुआ था जिसके कारण अस्पताल के अंदर बहुत ज्यादा गर्मी थी, इसलिए मजबूरी पर हम यहां पर अस्पताल के बाहर इलाज करवाने के लिए मजबूर है ।

यहां पर पानी की भी व्यवस्था नहीं है, फ्रीजर व हैंडपंप शोपीस बने हुए हैं, इतना ही नहीं अस्पताल के अंदर दो घड़े भी रखे हुए हैं जिसमें पानी एक भी नहीं है, मजबूरी में हमें दुकान से पानी खरीदकर लाने के लिए मजबूर है ।

यहां पर डॉ अपनी मनमानी करते हैं जो इस अस्पताल के अधीक्षक डॉ अनवर खान हैं वह अपने आवासों पर मरीजों का ट्रीटमेंट करते हैं और यहां पर हल्का-फुल्का देखते हैं कुछ कहो तो कहते हैं की आवास में दिखा देना आवाज दिखाने जाते हैं तो 50 से 100 रुपये फीस लेते हैं ।

बलरामपुर में ईद की तैयारी के लिए दिख रहा खास उत्साह, खरीददारी करते नजर आये लोग

अब अगर हम सरकारी सुविधाओं की बात करें सरकार बिजली-पानी की व्यवस्था के लिए लाखों रुपए अस्पताल पर खर्च कर रही है लेकिन यहां के अधीक्षक और सीएमओ की मिलीभगत से लाखों रुपए को ठिकाने लगाया जा रहा रहा हैं.

जिससे आज जो भी सुविधा गरीबों को मिलना चाहिए वह नहीं मिल पा रही हैं, बिजली के लिए सौर ऊर्जा की लाइट भी अस्पताल के अंदर छतों पर लगाए गए हैं मगर वहां पर भी शोपीस लगे हुये है, ऐसे में मरीजों का इलाज भगवान भरोसे चल रहा है ।

LIVE TV