बहरीन ने सीरिया में दूतावास संचालन की पुष्टि की

मनामा| बहरीन ने शुक्रवार को सीरिया की राजधानी दमिष्क में स्थित उसके दूतावास में संचालन जारी रहने की घोषणा की। यहां 2011 में नागरिक संघर्ष छिड़ गया था। यह घोषणा संयुक्त अरब अमीरात के दमिष्क में अपना दूतावास दोबारा खोलने के अगले दिन हुई है। संयुक्त अरब अमीरात का दूतावास यहां नागरिक संघर्ष के कारण सात साल से बंद था।

बहरीन के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सीरिया में उसके दूतावास में काम चल रहा है, जबकि बहरीन में सीरियाई दूतावास और दोनों देशों के बीच उड़ानों का संचालन चल रहा है।

मंत्रालय ने सीरिया की आजादी, संप्रभुता कायम रखने और क्षेत्रीय अखंडता तथा आंतरिक मामलों और प्रगति में क्षेत्रीय दखलंदाजी के खतरों से बचने के लिए दोनों देशों के बीच रिश्ते जारी रखने की बहरीन की इच्छा को बल दिया।

पुलिस के इस पत्र के बाद मुख्यमंत्री नीतीश पर हावी हुआ विपक्ष, इस बात लेकर सुनाई खरी-खरी

सीरिया में 2011 में गृहयुद्ध छिड़ने के बाद अरब की खाड़ी के देशों ने सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार से कूटनीतिक रिश्ते खत्म कर लिए थे।

LIVE TV