Movie review: समाज के सबसे अलग मुद्दे को हंसी में समझा देती फिल्‍म

बहन होगी तेरीफिल्म–  बहन होगी तेरी

रेटिंग– 3

सर्टिफिकेट– U/A

अवधि–  2 घंटा 8 मिनट

स्टार कास्ट– श्रुति हासन, राजकुमार राव, गौतम गुलाटी, दर्शन जरीवाला, गौतम गुलाटी, हेरी टेंगरी और गुलशन ग्रोवर

डायरेक्टर– अजय पन्नालाल

प्रोड्यूसर– ऑड बॉल मोशन पिक्‍चर्स

म्‍यूजिक- यो यो हनी सिंह, रिषी रिच, प्रीतम,

आर डी बरमन

कहानी– फिल्‍म की कहानी गट्टू नौटियाल (राजकुमार राव) और बिन्नी अरोड़ा(श्रुति हसन) के इर्द गिर्द घूमती है जिनका घर आमने सामने है। दोनों उत्‍तर प्रदेश के लखनऊ के एक मोहल्‍ले में रहते हैं। बिन्‍नी पढ़ाई करती रहती है और गट्टू को क्रिकेट खेलना और नाटक में शिवजी का रोल करना पसंद है। एक समय पर गट्टू को बिन्नी से प्यार हो जाता है लेकिन जब उसे इस बात का एहसास होता है तबतक बहुत देर हो जाती है।

दोनों के घर वाले उन्‍हें भाई बहन की नजर से देखते हैं। कहानी में नए किरदार राहुल (गौतम गुलाटी) की एंट्री होती है से नया मोड़ आता है। बिन्‍नी का भाई उसकी सगाई राहुल से करा देता है। गट्टू और उसका दोस्‍त मिलकर इस प्रोटलम का हल ढ़ंढने की कोशिश करते हैं। इसी तरह कहानी अपने अंजाम तक पहुंचती है।

डायरेक्शन–  फिल्‍म का डायरेक्‍शन काफी अच्‍छा है। कहानी का मुद्दा लोगों को काफी प्रभावित करता है। श्रुति और राजकुमार की एक्‍टिंग काफी अच्‍छी है। कुछ डायलॉग्‍स आपको हंसाने के साथ सोचने पर मजबूर कर देते हैं। स्‍क्रीनप्‍ले और क्‍लाइमैक्‍स कुछ जगह कमजोर दिखता है।

म्यूजिक– फिल्‍म के गाने अपनी खास पहचान नहीं बना पाए। पुराना गाना जानू मेरी जान का रिक्रिएट बर्जन लोगों को काफी पसंद आया।

देखें या नहीं–  सबसे अलग मुद्दा, मस्‍त कॉमेडी और जबरदस्‍त एक्टिंग देखने के लिए फिल्‍म देखने सिनेमाहॉल जा सकते हैं।

LIVE TV