बस हाईजैक मामले में सीएम योगी ने दिया सख्त निर्देश, कही ये बात

लखनऊ। यूपी में हर दिन एक न एक गंभीर अपराधिक मामले सामने आ रहे है अपराधियों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि, दिन दहाड़े पूरी बस को किडनैप कर प्रदेश की कानून व्यवस्था को सीधी चुनौती दे रहे हैं। वहीं आगर में तड़के न्यू दक्षिणी बाईपास से लापता हुई बस का पता चल गया है। बस के सभी यात्री झांसी पहुंचे हैं। वहीं बस हाईजैक मामले में सीएम योगी सख्त निर्देश देते हुए  कार्रवाई के लिए कहा है।

बता दे आगरा से हाइजैक बस की 34 सवारियां दूसरी बस से झांसी पहुंच गई है राहत की बात ये है कि बस में बैठी सभी सवारियां सुरक्षित हैं, लेकिन हाईजैक बस का अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। बस अभी तक ट्रेस नहीं हो पाई है। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त है। सीएम ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मामले में डीएम आगरा व एसएसपी को कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। अवस्थी ने कहा कि डीएम और एसएसपी से मामले में रिपोर्ट भी तलब की गई है। उन्होंने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। बस मालिक की मंगलवार रात को ही मौत हुई है और उनके बेटे अंतिम संस्कार में लगे हुए हैं। लिहाजा पूरी जानकारी ली जाएगी।

LIVE TV