खस्ताहाल बसों की हकीकत, निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री नहीं खोल पाए आपातकालीन खिड़की

बस स्‍टेशन पर निरीक्षणरिपोर्टर -पंकज श्रीवास्तव

गोरखपुर उत्‍तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों की खस्‍ता हालत से सभी वाकिफ हैं। आज उत्‍तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री स्‍वतंत्र देव सिंह गोरखपुर रेलवे बस स्‍टेशन पर निरीक्षण करने पहुंचे। मंत्री रेलवे बस स्‍टेशन पर बसों का निरीक्षण कर रहे थे, तभी उन्होंने आपातकालीन खिड़की को खोला तो वो नहीं खुली। काफी कोशिश करने के बाद भी मंत्री खिड़की को नहीं खोल पाए। थक-हारकर उन्‍होंने बस के ड्राइवर को बुलाया लेकिन खिड़की फिर भी नहीं खुली।

यह भी पढ़ें:- विधानसभा में सुरक्षा व्यवस्था खस्ताहाल, हरकत में NIA, फिर मिला विस्फोटक

दरअसल उत्‍तर प्रदेश के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह गोरखपुर में बने रेलवे बस स्‍टेशन का औचक निरीक्षण करने पहुचें थे। इस दौरान वह गोरखपुर से महराजगंज जाने वाली परिवहन निगम की बस का निरीक्षण करने लगे। बस के निरीक्षण के दौरान उनकी नजर आपातकालीन खिड़की पर पड़ी जो बंद थी।

जब वह आपातकालीन खिड़की खोलने लगे, तो वह खिड़की जाम होने के कारण नहीं खुली। जिससे गुस्साएं मंत्री ने बस के ड्राइवर को बुलाया और खिड़की खोलने को कहा।

इस दौरान परिवहन मंत्री के तेवर थोड़े सख्त हो गए। उन्होंने सर्विस मैनेजर को बुलाया और फटकार लगाते हुए उससे पूछा कि ‘शासनादेश तुम्हें नहीं मालूम हुआ है। जिस भी बस में मेंटेनेंस नहीं दिखेगा, तो सर्विस मैनेजर को निलंबित कर दिया जाएगा’।

यह भी पढ़ें:- विधानसभा में पीईटीएन: विधायक मनोज पांडेय से पूछताछ करेगी ATS

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आपातकालीन नहीं खुलने पर सर्विस मैनेजर को चेतावनी दी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार बदल गई है, अब अधिकारियों कर्मचारियों को सुधरना होगा।

यह देखें:-

LIVE TV