काबुल में सेना की बस को उड़ाया, 20 की मौत

बस पर हमलाकाबुल| अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सुरक्षाकर्मियों को ले जा रही बस पर हमला हुआ है| इस आतंकी हमले में 20 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 अन्य घायल हुए हैं|

बस पर हमला

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि, “यह घटना सुबह लगभग 6.30 बजे हुई, जब बस पश्चिमी काबुल के पुल-ए-चरखी क्षेत्र से गुजर रही थी। एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदी अपनी कार को बस में भिड़ा दिया, जिससे भारी विस्फोट हुआ।”

सुरक्षा अधिकारी का कहना है, “बस में सवार अधिकांश विदेशी सुरक्षाकर्मी थे। शुरुआती जानकारी से पता चला है कि ये नेपाली थे।”

अधिकारी ने बताया कि इस हमले में 25 अन्य घायल हो गए। आतंकवादी संगठन तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

LIVE TV