बस्ती: कर्ज चुकाने के लिए पिता के मालिक से मांगी रंगदारी, पहुंचा सलाखों के पीछे

बस्ती जिले के थाना मुंडेरवा पुलिस वा सर्विलांस की टीम द्वारा ₹500000 रंगदारी मांगने वाले के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती खुलासा करते हुए कहा कि, मुंडेरवा थाने में 168 / 2022 धारा 386 आईपीसी के तहत मुंडेरवा में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में जब मुंडेरवा पुलिस ने जांच की तो पता चला आरोपी सौरभ मिश्रा गोंडा जिले का निवासी है।

आरोपी सौरभ मिश्रा ने बताया, कि बस्ती जिले के प्रभात चंद शुक्ला पुत्र राम यज्ञ शुक्ला निवासी भवानीपुर थाना मुंडेरवा के यहां चक्की पर मेरे पिता भगवती मिश्रा काम करते थे, मैं लुधियाना में रहकर काम करता था, और वहां महंगा फ्लैट में रहता था। लुधियाना में महंगी टीवी फ्रिज आदि सामान खरीदा था ,मेरा खर्चा ज्यादा था, लगभग ₹400000 मैं वहां अपने खाने पीने वालों रहने में उधार ले रखा था। जिसे लोग बार-बार मांगते थे। जिसके बाद मैंने सोचा कि मेरे पिता भगवती प्रसाद जो प्रभात चंद शुक्ला के यहां काम करते हैं ,उन्हीं से डरा धमका कर ₹500000 मांग कर अपना उधार दे दूं। प्रभात चंद शुक्ला के मोबाइल पर मैंने अपने मोबाइल से दिनांक 5 मई को रात्रि 11:30 काल कर ₹500000 रंगदारी मांगी और रंगदारी न देने से जान से मार देने की धमकी दी। इसके बाद तत्काल प्रभात चंद शुक्ला ने मुंडेरवा थाने पर प्रार्थना पत्र देकर मेरे खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाया।
वहीं पुलिस ने सर्विलांस और मुंडेरवा पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियुक्त सौरभ मिश्रा को शिवपुरी थाना जनपथ लुधियाना पंजाब से दिनांक 10 मई को 11:20 पर गिरफ्तार किया और लुधियाना पंजाब के माननीय न्यायालय में मजिस्ट्रेट प्रथम जिला लुधियाना पंजाब से ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर विविध कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया। वहीं आरोपी के पास से एक अदद ओप्पो मोबाइल व 2 अगस्त सिम कार्ड बरामद किया गया।

LIVE TV