अच्छी कमाई न होने पर आधा दर्जन कंडक्टर बर्खास्त

बसों से कम कमाईलखनऊ: रोडवेज बसों से कम कमाई करके लाने वाले आधा दर्जन कंडक्टरों को बर्खास्त कर दिया गया। चारबाग बस डिपो की गिरती आय से नाराज क्षेत्रीय प्रबंधक के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। गुरुवार को हुई इस कार्रवाई के बाद कंडक्टरों में खलबली मच गई हैं। यहीं नहीं बसों में यात्रियों की गिरती संख्या पर चारबाग बस अड्डे पर तैनात यातायात निरीक्षक आरके पांडेय को भी हटा दिया। इसके अलावा पांच संविदा कर्मियों को कारण बताओ नोटिस दी हैं।

बसों से कम कमाई कम हुई तो कंडक्टर बर्खास्त

गुरुवार की सुबह क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह चारबाग बस अड्डे का दौरा करने पहुंचे थे। वहां तैनात कर्मियों के अलावा कंडक्टरों की लापरवाही देख भड़क गए। उन्होंने इन कर्मियों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश चारबाग बस डिपो को दिया। आरएम के निर्देश पर चारबाग बस डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने आधा दर्जन संविदा कर्मियों को बर्खास्त करते हुए पांच को कारण बताओ नोटिस और 20 संविदा कर्मियों को चेतावनी नोटिस जारी की है।

क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह ने बताया कि निगम मुख्यालय के आदेश पर छापेमारी करते हुए लापरवाह कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। चारबाग बस अड्डे पर तैनात कंडक्टर महेश प्रसाद वर्तमान में चेकिंग पटल पर तैनात है।

गुरुवार को बस में यात्री लोड फैक्टर की चेकिंग न किए जाने पर उन पर निलंबन की कार्रवाई कर दी गई है। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के शाखा मंत्री ने सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र देकर विरोध जताया है।

LIVE TV