बसपा से गद्दारी पड़ी भारी, मायावती ने दिखाया बाहर का रास्ता

बसपालखनऊ। पार्टी से गद्दारी करने वाले बसपा के कुछ नेताओं को आज पार्टी सुप्रीमों ने बाहर का रास्‍ता दिखा दिया। बताया जा रहा है कि ये नेता पैसों के लिए पार्टी के निष्‍ठावान और सक्रिय नेताओं के टिकट कटवाने के लिए पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्‍त पाए गए। इसमें गोंडा मंडल कोऑर्डिनेटर राम वरन मौर्या, राज कुमार कुरील के नाम सामने आए हैं, साथ ही पार्टी ने इन्‍हें बाहर का रास्‍ता भी दिखा दिया है।

बसपा से गद्दारी

इस मसले पर बातचीत करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि पूरे प्रदेश में पार्टी से जुड़े लोगों पर नजर रखी जा रही है। इसमें अगर किसी भी व्‍यक्ति पर संदेह होता है तो उसे फौरन पार्टी से निष्‍कासित कर दिया जाएगा।

वहीं दूसरी ओर बीएसपी ने पीलीभीत जिले की कमान हरिराम गौतम को हटाकर एक गुमनाम चेहरे के हाथों में सौंप दी है। बसपा के दिग्गज हरिराम गौतम कई बार जिलाध्यक्ष रहे हैं। लेकिन इस बार पार्टी ने कमान नगर कमेटी के पूर्व सचिव लालता प्रसाद सागर के हाथ में थमाई है। लालता बीएसपी की सक्रिय राजनीति से दूर तहसील में काबिज हैं। वह हाल ही में जिला पंचायत सदस्य के लिये चुनाव लडे थे लेकिन बुरी तरह हारे। लालता के जिलाध्यक्ष बनने के बाद बीएसपी अब अपना मिशन कैसे पूरा करेगी, इसपर पार्टी के अन्य नेता सोच विचार में पड गये हैं।

LIVE TV