राज्यसभा में भड़कने के बाद मायावती ने सांसद पद से दे दिया इस्तीफा

बसपा सुप्रीमों मायावतीलखनऊ। राज्यसभा में सहारनपुर मुद्दे पर बवाल के बाद बसपा सुप्रीमों मायावती ने सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें इससे पहले मायावती ने राज्यसभा में दलितों पर अत्याचार और सहारनपुर हिंसा का मामला उठाते हुए केंद्र सरकार और योगी सरकार पर जमकर हमला बोला था। इस दौरान हंगामे के कारण बसपा प्रमुख मायावती ने इस्तीफे की धमकी दी थी और राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे के चलते गुस्से में बहार निकल गईं थीं।

खाई में गिरी पुलिस जीप, एक सिपाही की मौत, 7 लोग घायल

बता दें राज्यसभा में आज बसपा सुप्रीमो मायावती सहारनपुर के मुद्दे पर बुरी तरह भड़क गईं। मायावती का गुस्सा इस कदर बढ़ गया कि उन्होंने सदन से इस्तीफा देने की धमकी दी। मायावती ने कहा कि “जिस सदन में वो अपने समाज के हित की बात नहीं रख सकतीं उस सदन का सदस्य बने रहना उनके लिए कोई मायने नहीं रखता”।

मायावती ने कहा कि “मुझे महज तीन मिनट का वक्त दिया जा रहा है। आखिर इतने महत्वपूर्ण मसले पर मेरी बात क्यों नहीं सुनी जा रही है। लानत है ऐसी सदस्यता पर कि जिस समाज से मैं आती हूं उसी की बात सदन में नहीं रख पा रही। मुझे ऐसी सदस्यता नहीं चाहिए। मैं अभी इससे इस्तीफा देती हूं”।

मायावती ने उपसभापति से कहा कि “ये जीरो ऑवर नहीं है फिर कैसे उनकी बात महज तीन मिनट तक सीमित की जा सकती है। आखिर सहारनपुर में जो कुछ हो रहा है वो सब उन्हें क्यों नहीं बताने दिया जा रहा”।

योगी सरकार सवा लाख में दे रही है घर, तीन किश्तों में देना होगा पैसा

वहीँ सरकार की ओर से मायावती पर अटैक करते हुए मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि “माया सियासी हताशा में उपसभापति पर हमला कर रही हैं और सीधे-सीधे धमकी दे रही हैं जो बिल्कुल सही नहीं है। नकवी ने कहा कि माया किसी समाज की बात नहीं रख रहीं बल्कि सिर्फ सियासत कर रही हैं।

दूसरी ओर कांग्रेस की ओर से गुलाम नबी आजाद ने मायावती का समर्थन किया और उनके समर्थन में पार्टी के सभी सदस्यों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।

देखें वीडियो :-

LIVE TV