बसपा की बैठक में कांग्रेस-सपा के विधायक, मायावती बोलीं-मीडिया को दाेस्त बनाओ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बसपा की बैठक में रविवार को कांग्रेस के दो और सपा के एक विधायक शामिल हुए। बताया जा रहा है कि राजनीतिक हलचल मचाने वाली इस बैठक में विरोधियों को अपना बना लिया गया है। हालांकि इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

बसपा की बैठक

बसपा की बैठक में मायावती के निर्देश

रविवार को लखनऊ पार्टी मुख्यालय पर बुलाई गई बैठक में मायावती के साथ ही प्रदेश के सभी पदाधिकारी मौजूद थे। इस दौरान पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए गए। खबरों के मुताबिक मायावती ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि पत्रकारों को दोस्त बनाओ, अपना काम निकालो, लेकिन अपनी बात मत बताना।

उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले साफ हो गया है कि बीजेपी और सपा मिलकर बसपा के खिलाफ काम कर रही हैं। इसके साथ ही सांप्रदायिक दंगों को कराने का षड़यंत्र रच रही हैं। मायावती ने कैराना मामले पर कहा कि बीजेपी वेस्ट यूपी में दंगा कराना चाहती थी, लेकिन मीडिया ने उनकी साजिश को नाकाम कर दिया। मीडिया ने ‘पलायन’ के सच को जिस तरीके से जनता के सामने रखा, उससे दोनों पार्टियों की हकीकत सामने आ गई।

बसपा की बैठक में मायावती ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। मायावती ने कहा कि पीएम मोदी ने झूठे वादों से जनता का दिल तो जीत लिया, लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया। वहीं, सपा भी यूपी की 22 करोड़ जनता को चार साल से ठग रही है। यूपी की जनता का विश्वास सपा और बीजेपी दोनों ने तोड़ा है।

उन्होंने कहा कि बसपा सिर्फ यूपी नहीं बल्कि उत्तराखण्‍ड और पंजाब में भी अपने दम पर चुनाव लड़ने की तैयारी करेगी। मायावती ने नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में जनता को भरपूर समय दें। पार्टी और संगठन को समय से मजबूत करना होगा। उन्होंने सरकार की नीतियों का खुलासा जनता के सामने करने की अपील की।

इस बैठक में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र, नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद नसीमुद्दीन सिद्दीकी, नेता प्रतिपक्ष विधानसभा स्वामी प्रसाद मौर्य और प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

बसपा की बैठक में कांग्रेस के दो विधायकों रायबरेली के तिलोई से विधायक डा. मुस्लिम और बुलंदशहर के स्याना से विधायक दिलनवाज खान के अलावा हरदोई से सपा विधायक श्याम प्रकाश भी शामिल हुए थे। इन विधायकों पर एमएलसी और राज्यसभा के चुनाव में क्रास वोटिंग का आरोप लगा था।

 

 

LIVE TV