बलरामपुर में हर्षोल्लास से मना 71 वां गणतंत्र दिवस, गुब्बारे छोड़कर लोगों को दिया शांति का संदेश

Report:-Akhileshwar Tiwari/Balrampur

जनपद बलरामपुर में 71 वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य आयोजन पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित किया गया। पुलिस लाइन ग्राउंड में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने राष्ट्रध्वज फहरा कर गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने शांति के प्रतीक कबूतर तथा गुब्बारे छोड़कर लोगों को शांति का संदेश दिया। कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्र ध्वज फहराया गया।

वहीं जिले के सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी कार्यालयों, संस्थानों तथा शिक्षण संस्थाओं में भी राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर देश का 71 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। सभी स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके समारोह में चार चांद लगाने का काम किया गया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश तथा विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने सभी देशवासियों को बधाई देते हुए संविधान का सम्मान तथा रक्षा करने का अनुरोध किया।

गणतंत्र दिवस

उन्होंने कहा कि तमाम बलिदानियों के बलिदान के फलस्वरूप आज हमें आजाद भारत में रहने का मौका मिला है। हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि हम तभी दे सकते हैं जब उनके सपनों को साकार करें। उन्होंने कहा कि देश के वास्तविक विकास शिक्षा तथा सामाजिक जागरूकता से किया जा सकता है। गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व पर्व है, जिसे सभी जाति धर्म तथा समुदाय के लोग पूरे उल्लास के साथ मनाते हैं उन्होंने सभी से राष्ट्र की सुरक्षा के लिए सतत प्रयास प्रयासरत रहने की अपील की।

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जेल से चार बंदियों को दी गई आज़ादी

इसी परिपेक्ष में सभी को संविधान के प्रति शपथ भी दिलाया गया ।  कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त थारू विकास निगम के अध्यक्ष चंद राम थारू, विधायक पलटू राम   पूर्व राज्य मंत्री डॉक्टर शिवप्रताप यादव, तथा पूर्व विधायक जगराम पासवान ने भी गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य विशेषकर कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने वाले नागरिकों पत्रकारों तथा गणमान्य व्यक्तियों को पुलिस विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने आज इस बात की मंच से घोषणा किया कि आज से पुलिस विभाग में बस अट्ठारह सौ नवासी से लगातार प्रयोग की जाने वाली 3 not 3 गन को अलविदा  किया जा रहा है । उन्होंने थ्री नॉट थ्री गन की विशेषता बताते हुए कहा कि यह गाना लगभग 200 मीटर तक सटीक मार करने के लिए सक्षम है, और इसे पुलिस विभाग में बहुत ही दिलचस्पी के साथ   प्रयोग भी किया है ।

नक्सली घटनाएं हो या फिर किसी भी प्रकार की कोई वारदात सभी जगह यही गन कामयाब रही है। यहां तक कि दोनों विश्व युद्ध में भी थ्री नॉट थ्री का बढ़-चढ़कर उपयोग किया गया । काफी पुरानी वेपन होने के कारण अभी से पुलिस विभाग से विदाई दी जा रही है, और इसे अब पुलिस विभाग में एंटी राइट गन के रूप में किया जाएगा । इस गन से प्लास्टिक बुलेट का प्रयोग करके दंगा नियंत्रण का कार्य किया जाएगा ।

LIVE TV