महिलाओं के फोटो अश्लील बना सोशल मीडिया पर किए वायरल  

बरेली में महिलाओं की फोटोबरेली। बरेली में महिलाओं की फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल का मामला सामने आया है। ताजा मामले में रिपेयरिंग के लिए दिए गये मोबाइल से महिलाओं की फोटो चुराई गयी और उन्हें अश्लील बना कर  इंटरनेट पर डाल दिया गया। पुलिस ने मोबाइल मैकेनिक और मामले में शामिल उसके साथी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

बरेली में महिलाओं की फोटो देख…

कस्बे के एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर बताया कि तकनीकी गड़बड़ी होने पर उसने अपना स्मार्ट मोबाइल फोन रिपेयरिंग के लिए मोहल्ला अफसरयान के एजाज को उसकी मोबाइल शॉप पर दिया था। आरोप है कि एजाज और इसी मोहल्ले के उसके साथी हनीफ ने मोबाइल से परिवार की औरतों, लड़कियों के फोटो निकाल लिए और उन्हें एडिट कर आपत्तिजनक स्थिति में इंटरनेट पर अपलोड कर दिया। फोटो इंटरनेट पर वायरल होने की जानकारी हुई तो परिवार के लोग सन्न रह गए। मोबाइल स्वामी की तहरीर पर एजाज और हनीफ के विरुद्ध आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुख्य आरोपी एजाज को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।

LIVE TV