बरेली में चरम पर पहुंचा बदमाशों का हौसला, थानेदार के घर दिया डकैती को अंजाम

REPORT:-AJAY MISHRA/BAREILLY

यूपी में इन दिनों बदमाशों का बोलबाला है, यही वजह है की बदमाश अब खाकी को भी नही बक्श रहे। ताजा मामला बरेली का है जहां बदमाशों ने सरेशाम एक थानेदार के घर में मौजूद सभी लोगो को असलहों के बल पर बंधक बनाकर डकैती की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे डाला। इतना ही नही बदमाश घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर भी अपने साथ ले गए।

डकैती को दिया अंजाम

घर में बिखरा सामान, दहशतजदा लोग और छानबीन करती पुलिस का ये नजारा प्रेमनगर थाना क्षेत्र की पॉस कालोनी शास्त्री नगर का है। जहां बदमाशों ने आज दिन ढलते ही थानेदार पुष्कर गंगवार के घर डकैती की वारदात को अंजाम दे डाला। दरअसल आज शाम करीब 7 बजे आधा दर्जन बदमाश थानेदार पुष्कर गंगवार के घर क्राइम ब्रांच की टीम बनकर घुस आये और फिर घर में मौजूद थानेदार की पत्नी रुचि गंगवार और उनकी 5 साल की बेटी को असलहों के बल पर बंधक बना लिया।

जिसके बाद बदमाशो में घर में रखे करीब एक लाख रुपये कैश और लाखों के सोने चांदी के आभूषण लूट लिए। थानेदार की पत्नी रुचि गंगवार ने बताया की बदमाशों ने पूरे घर की तलाशी ली और जितना भी कैश और ज्वैलरी रखी थी वो लेकर फरार हो गए। इतना ही नही घर में पहली मंजिल पर रह रहे किरायेदार को भी बदमाशो ने नही बख्सा और उनकी भी कैश और ज्वेलरी लूट ली।

पुष्कर सिंह पीलीभीत जिले के अमरिया थाने के एसओ है। जिस वक्त बदमाशों ने उनके घर को निशाना बनाया उस वक्त वो घर पर नही थे। थानेदार के घर डकैती की वारदात के बारे में जैसे ही पुलिस के आला अधिकारियो को पता चला तो हड़कम्प मच गया। मौके पर एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, डीआईजी राजेश पांडेय समेत कई थानों कज पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम पहुच गई।

टीजीटी 2016 पर आपत्ति करते हुए दाखिल हुई याचिका पर सुनवाई, राज्य सरकार से मांगा जवाब

डकैती की सनसनीखेज वारदात के बाद अमरिया थाने के एसओ पुष्कर सिंह के घर पहुचे एसएसपी ने बताया की बदमाश कैश और ज्वैलरी लेकर फरार हो गए है। बदमाशो की धरपकड़ के लिए कई टीमों को लगाया गया है। उनका कहना है की जल्द से जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उनका कहना है की बदमाश घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर भी अपने साथ ले गए है।

वही इस घटना से एक बात साबित हो गई है की यूपी में बदमाशों को पुलिस का भी कोई ख़ौफ़ नही है। अब देखने वाली बात ये होगी की पुलिस अपनी नाक कटने के बाद अब कब तक इस घटना का सफल अनावरण करती है।

LIVE TV