बरेली के आई जी श्री विजय कुमार ने कहा कातिलो को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा

कातिलो को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा आई जी बरेली श्री विजय कुमार मीणा 

8d24d86e-f4be-4f78-a518-92026b1b0edeएजेन्सी/  बिजनोर. देशभर में सनसनी फेलाने वाली एन आई ए के डिप्टी एसपी तनज़ील की निर्मम रूप से हुई घटना के बाद मोके का मुआयना करने स्योहारा थाने के सहसपुर घटनास्थल पर आए आए आई जी पुलिस श्री विजय कुमार मीणा ने कहा कि हम कातिलों को शीघ्र ही पता लगा कर गिरफ्तार करेंगे यह बात आई जी साहब ने प्रेसवार्ता में कही जब आई जी साहब से पत्रकारो ने मालूम क्या कि क्या पुलिस के अलावा कोई और भी जाच एजेंसी जांच करेगी श्री विजय कुमार मीणा ने बताया कि जो भी जांच एजेंसी जांच करेगी हम उसका पूरा सहयोग करेंगे आपको याद दिला दे की मध्य रात्रि लगभग 12:30 बजे नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी के डिप्टी एसपी श्री तनजील अहमद सयोहारा से अपनी चचेरी बहन की बेटी की शादी मे शरीक होकर सहसपुर आ रहे थे सहसपुर मे पहुंचते ही मोटरसाइकिल सवार हमलावर बदमाशों ने 9mm पिस्तौल से हमला कर दिया था जिस से तनजील अहमद तथा उनकी पत्नी फरजाना बुरी तरह जख्मी होबी गए थे पत्नी के शरीर में तीन गोली लगी थी जिससे पत्नी को दिल्ली रेफर कर दिया गया था श्री तनजील अहमद के 24 गोलिया लगी थी जिस से श्री तनजीलअहमद के शरीर से काफी खून बह गया था जैसी तनजीलअहमद को इलाज के लिए मुरादाबाद कॉसमॉस हॉस्पिटल ले जाया गया वहां के डॉक्टरों ने श्री तनजील अहमद को मृत घोषित कर दिया था श्री तनजील अहमद का पोस्टमास्टम जिला अस्पताल के डॉक्टर श्री राजेंद्र सिंह सैनी ने किया पोस्टमार्टम के बाद श्री तनजील अहमद का पार्थिक शरीर ओखला के शाहीन बाग दिल्ली ले जाया गया जहां रविवार को गॉर्ड ऑफ ऑनर देने के बाद श्री तनजील अहमद को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया

LIVE TV