ट्रम्प से बोले ओबामा- ये राष्ट्रपति चुनाव है कोई रियल्टी शो नहीं

वाशिंगटन| अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी देते हुए कहा कि राष्ट्रपति पद के लिए चुनावी अभियान रियल्टी शो नहीं है। ओबामा ने व्हाइट हाउस कॉरेस्पोंडेंट डिनर 2016 में ट्रंप पर निशाना साधने के एक सप्ताह बाद शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में उनके संदर्भ में यह टिप्पणी की।

बराक ओबामा
ज़ी न्यूज़ से साभार

बराक ओबामा ये भी बोले

व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप के बारे में पूछने पर ओबामा ने मीडिया और जनता से ट्रंप के बयानों पर विचार करने को कहा। ओबामा ने कहा, “यह मनोरंजन नहीं है। यह कोई रियल्टी शो नहीं है। यह अमेरिका के राष्ट्रपति पद का चुनाव है।”

गौरतलब है कि ओबामा ने ट्रंप के प्रति अपनी नापसंदगी को छिपाने की कभी कोशिश नहीं की। पिछले सप्ताह टेड क्रूज और जॉन कासिच के राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में दावेदारी की दौड़ से पीछे हटने के बाद ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की ओर से संभावित उम्मीदवार बन गए हैं।

LIVE TV