बम्बा में नहा रहे बच्चों पर टूटकर गिरा हाईटेंशन लाईन का तार, 1 की मौत !  

रिपोर्ट – आर. बी. द्विवेदी

एटा : जनपद में बम्बा में नहा रहे किशोरों पर हाईटेंशन लाईन का तार टूटकर गिर पड़ा | हादसे में पानी में करंट दौड़ गया जिसकी चपेट में आकर एक किशोर की मौत हो गई |

जबकि छह अन्य किशोर गंभीर रुप से झुलस गए | सभी घायलों में दो को जैथरा के प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र में भर्ती कराया गया है जबकि चार अन्य किशोरों को एटा के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है |

सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है | बताया जा रहा है कि जैथरा थाना क्षेत्र के फगनोल गांव में जब किशोर गर्मी से निजात पाने के लिए बंबा में नहा रहे थे तभी अचानक ऊपर से जा रहे जर्जर बिजली का तार टूटकर बंबा में गिर पड़ा |

 

माचिस ना देने पर दबंगों ने दुकानदार की पीट-पीट कर की हत्या, परिजनों ने शव रख किया हंगामा !

 

जिससे पानी में करंट आ गया | हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव शुरु करवा दिया गया और बंबे में नहा रहे सभी सातों किशोरों को बाहर निकाल लिया गया |

लेकिन हादसे में ऊदल नाम के किशोर की उपचार के दौरान मौत हो गयी जबकि गंभीर रुप से झुलसे किशोर अमित को गंभीर अवस्था मे चिकित्सकों ने आगरा के लिए रेफर कर दिया है | वहीं अन्य घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है और सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है |

 

LIVE TV