इन 6 वेबसाइट की मदद से चंद घंटों में बन जाइये मालामाल

बन जाइये मलामालपुराने ज़माने में काम करने के लिए ऑफिस जाना ज़रूरी होता था| लेकिन आजकल टेक्नोलॉजी का ज़माना है| अब काम करना सिर्फ ऑफिस तक ही सीमित नहीं है बल्कि इन्टरनेट के ज़रिये दुनिया के किसी भी कोने में बैठ कर काम किया जा सकता है|

मसलन आप का घर, दुकान या कोई और जगह| लेकिन सवाल ये उठता है कि बेरोजगारी से जूझ रही इस दुनिया में मनपसंद काम कैसे मिले| तो आइये हम आप को बताते हैं ऐसी छह वेबसाइट, जिनके जरिये आप मनपसंद काम करिए और बन जाइये मालामाल|

Scripted.com

ये वेबसाइट खास तौर लिखने के शौकीन लोगों के लिए बनाई गई है। ये फ्रीलांस राइटर्स का एक नेटवर्क है जिसमें यूजर्स, मांग के हिसाब से कंटेंट पोस्ट करते हैं| इस वेबसाइट पर 1500 से लेकर 60000 रुपए तक की कमाई हो सकती है।

Fiverr.com

इस वेबसाइट पर ग्राफिक डिजाइनिंग, वॉइस ओवर, लोगो डिजाइन, राइटिंग, वीडियो और एनिमेशन, म्यूजिक ऑडियो, प्रोग्रामिंग और बहुत सारे काम उपलब्ध हैं। डेस्क जॉब के शौकीन लोगों के लिए ये अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। जबकि फ्रीलंसर्स के लिए भी बहुत कुछ मिल सकता है।

Elance.com

ये वेबसाइट फ्रीलांस राइटर्स के लिए बेहद मददगार है। इसमें यूजर्स अपने हिसाब का काम ढूंड सकते हैं और लोगों को काम बांट भी सकते हैं| सिर्फ राइटर्स ही नहीं बल्कि प्रोग्रामर्स के लिए भी ये एक अच्छी वेबसाइट है।

Tutor.com

‘ट्यूटर’ टीचिंग से जुड़े कामों के लिए बेहतर साबित हो सकती है। इस वेबसाइट पर ई-ट्यूटरिंग, क्राफ्ट मेकिंग, होम वर्क, फेस टू फेस ट्यूटरिंग जैसे कई ऑप्शन मौजूद हैं| इस वेबसाइट पर स्टूडेंट्स और टीचर्स एक दूसरे को ढूंढ सकते हैं।

Gharkamai.com

ये वेबसाइट महिलाओं को ध्यान में रख कर बने गयी है| जो भी बिजनेस प्रोजेक्ट्स इस वेबसाइट में दिए जाते हैं वो मेल और फीमेल दोनों के लिए हैं। इस वेबसाइट में भी ऑनलाइन फ्रीलांसिंग के कई ऑप्शन उपलब्ध हैं|

Triviumedu.com

किसी एक विषय पर महारत रखने वाले लोगों के लिए ये अच्छी वेबसाइट है। इस साइट के करियर ऑप्शन पर जाकर बेहतर जॉब ऑप्शन मिल सकते हैं। ये साइट वॉक इन इंटरव्यू का ऑप्शन भी देती है|

LIVE TV