बनारस स्टेशन को बम से उड़ाने की मिली धमकी, आरपीएफ और जीआरपी की टीम जांच में जुटी

बनारस रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सोमवार देर रात को आरपीएफ और जीआरपी में खलबली मच गई। अलीगढ़ जंक्शन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

बनारस स्टेशन

आरपीएफ  इंस्पेक्टर चमन सिंह तोमर के मुताबिक बनारस रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने का धमकीभरा पत्र मिलने पर अधिकारियों का हाई अलर्ट का मैसेज मिला जिसके बाद जीआरपी और आरपीएफ  से संयुक्त चेकिंग कराई गई है। फिलहाल हर संदिग्ध वस्तु और यात्री पर नजर है। सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग के लिए एक सिपाही की तैनाती की गई है।

LIVE TV