बनारस कचहरी में बम और दो हैंडग्रेनेड बरामद, हड़कंप

59094d90-75e2-4fcd-bd04-0ea53df0ab92वाराणसी।कचहरी में विस्फोट करने की बड़ी साजिश नाकाम हो गयी है। शनिवार को कचहरी परिसर में दो शक्तिशाली हैंड ग्रेनेड मिलने से शहर में हड़कंप मच गया है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ डॉग स्कावयड, बम डिस्पोजल दस्ता व एटीएस की टीम पहुंच चुकी है। कचहरी परिसर के सारे गेट सील किये जा चुके है और चप्पे-चप्पे की तलाशी में पुलिस जुटी हुई हैं।कचहरी में गेट नम्बर एक में एक गुमटी के पास लावारिस बैग देख कर किसी ने बम की आशांक जताते हुए पुलिस को फोन कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब झोले की तलाशी ली तो दो हैंड ग्रेनेड मिले है, जिसे पुलिस ने डिप्यूज कर दिया है। कचहरी परिसर में तीन और बम मिलने की सूचना आ रही है, जिसकी जांच में पुलिस जुट गयी है।

 

कचहरी उड़ाने की थी साजिशपुलिस अभी कुछ कहने को तैयार नहीं है, लेकिन अंदेशा जताया जा रहा है कि कचहरी में ही ब्लास्ट करने की योजना था लेकिन हैंड ग्रेनेड मिल जाने से योजना पूरी नहीं हो पायी है। कचहरी में माफिया से मानयीय बने बृजेश सिंह की भी पेशी होती रहती है। उनकी हत्या से भी हैंड ग्रेनेड को जोड़ कर देखा जा रहा है। कुल मिला कर कचहरी में ही हैंड ग्रेनेड का उपयोग करना था, यह बात लगभग साफ होती जा रही है।2007 में हो चुका है कचहरी में विस्फोटकचहरी में 2077 में बम विस्फोट हो चुका है जिसमें कुछ लोगों की जान गयी थी उसके बाद से कचहरी की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की बात की जाती थी लेकिन हैंड ग्रेनेड मिलने के बाद सारी कलई खुल चुकी है। कचहरी की सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर कितना मजाक हुआ है इसका आज खुलासा हो चुका है।मुकदमों की सुनवाई स्थगित, सोमवार को होगी सुनवाईकचहरी में हैंड ग्रेनेड मिलने के बाद से शनिवार को होने वाली सारी सुनवाई स्थगित हो चुकी है। अब 25 अप्रैल को सुनवाई होगी। कचहरी को खाली करा दिया गया है और चप्पे-चप्पे की तलाशी लेने का काम अभी जारी है।

e7cc956e-13e3-420e-998c-594769e3f717एसएसपी ने कहा निष्क्रिय बम मिलाएसएसपी आकाश कुलहरि का कहना है कि कचहरी परिसर में एक ही बम मिला है जिसमें डेटोनेटर नहीं था। यदि पिन निकाल दिया जाता तो भी विस्फोट नहीं होता। अभी कचहरी की तलाशी लेने का काम चल रहा है।
एस पी समेत पुलिस मौके पर अभी भी डॉग स्क़ुएड की छानबीन जरी है पुरे शहर म मचा कई इस घटना के बाद कोतूहल

LIVE TV