स्वाद में कड़वा करेले को बनायें टेस्टी, खाएं दही करेला

स्वाद में कड़वा करेले का टेस्ट भी हो सकता हैं। कभी सोचा हैं अपने कुछ लोगों को तो इसका टेस्ट अच्छा लगता है, लेकिन कई लोगों को नहीं। तो आज बनाएंगे करेले की ऐसी डिश जो आएगी सबको पसंद।
दही करेला

सामग्री :

करेला-1/2 किलो, दही-1/2 किलो, प्याज- 2 (बारीक कटे), अमचूर-1 टीस्पून, देगी मिर्च- 1/2 टीस्पून, लाल मिर्च पाउडर-1/2 टीस्पून, हल्दी पाउडर-1/4 टीस्पून, गर्म मसाला-1/2 टीस्पून, नमक- स्वादानुसार, तेल- जरूरत के अनुसार, हरा धनिया- सजावट के लिए

विधि :

सबसे पहले करेले को अच्छे से धोकर छील लें। अब करेलों को बीच से लंबाई में चीरा लगा लें।अब एक कढ़ाही में तेल डालकर करेलों को धीमी आंच पर गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई कर लें और अगल रख दें। अब एक बाउल में अमचूर, देगी मिर्च और नमक डालकर मिक्स करें और इसे फ्राई किए हुए करेले में भर दें। अब एक कढ़ाही में तेल गर्म करें। जब तेल गर्म हो जाए तब इसमें प्याज डालें और गोल्डन होने तक भून लें। अब इसमें करेले, दही, नमक, हल्दी, लाल मिर्च और गर्म मसाला डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें और 15 मिनट तक धीमी आंच पर ढककर पका लें। अब ऊपर से गाढ़ा दही और हरा धनिया से गार्निश करें और सर्व करें।

साल 2018 की वो कम बजट की फ़िल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर की छप्परफाड़ कमाई

LIVE TV