बदल गया जनगणना का तरीका, अब इस मोबाइल ऐप के जरिये होगा काम

जनगणना के लिए कागज के फार्म के बदले मोबाइल ऐप के जरिये जानकारी इकट्टी करने की जमीन तैयार हो गई है। अगले साल अप्रैल से शुरू हो रही 2021 के लिए सवा अरब से अधिक नागरिकों की जनगणना मोबाइल से कराने केलिए एक विकसित ऐप तैयार किया जा चुका है।
इस ऐप के जरिए प्रत्येक नागरिक के संबंध में 60 से अधिक जानकारियां हासिल की जाएगी। बाद में इसी ऐप से हासिल डेटाबेस से राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर और बाद में नागरिकता कार्ड जारी किए जाएंगे।
Population

सूत्रों के मुताबिक जनगणना के कार्य में लगाए गए शिक्षकों को ऐप के जरिए जानकारी हासिल करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। शिक्षकों के मोबाइल में इस ऐप को फीड करने के बाद इन्हें डाटा एकत्रित करने की गहन जानकारी दी जाएगी। हालांकि विकल्प के तौर पर कागज के फार्म भी होंगे।

मगर सरकार को उम्मीद है कि ज्यादातर लोग कागज केफार्म की जगह मोबाइल का इस्तेमाल करेंगे। क्योंकि यह न सिर्फ आसान है, बल्कि इससे जल्द से जल्द डाटा एकत्र किया जा सकता है।

माना जा रहा है कि जनगणना कार्य में 27 लाख कर्मियों को लगाया जाएगा। कार्य शुरू करने के पहले इन्हें पूरी तरह से प्रशिक्षित किया जाएगा।

डाटा का विश्लेषण करना होगा आसान

कागज के फार्म पर जानकारी इकट्ठा कर इसका विश्लेषण बेहद जटिल और लंबी प्रक्रिया थी। इस नए विकसित मोबाइल ऐप से विश्लेषण बेहद आसान होगा। एक बार ऐप में जानकारी इकट्ठा होते ही कई विश्लेषण स्वत: हो जाएंगे। इससे पहले की तरह विश्लेषण में लंबा वक्त नहीं लगेगा।
LIVE TV