बदमाश को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर हमला, जानें पूरा मामला

REPORT-KASHI NATH SHUKLA

जौनपुर : जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव में जौनपुर की क्राइम ब्रांच पुलिस सोमवार की शाम राजन भारद्वाज नामक एक बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए आई थी। पहले एक बाइक सवार वर्दीधारी पुलिसकर्मी पहुंचे थे।

सिपाहियों ने अपने उच्चाधिकारियों को सूचना दिया कि राजन और राहुल अपने पाही से घर खाना खाने जा रहा है।सूचना पर एक स्कार्पियो में तीन सवार सादे वेश में हरसोस में पहुंचकर राजन भारद्वाज और राहुल भारद्वाज को गाड़ी में खींच कर बैठा लिए।राहुल तो पुलिस को धक्का दे कर भाग निकला।लेकिन स्कार्पियो सवार पुलिसकर्मी राजन को लेकर भागने में सफल हो गए।

गुस्साए ग्रामीणों ने बाइक सवार पुलिसकर्मियों पर पथराव करके उन्हें बुरी तरह से घायल कर नीम के पेड़ में बांध दिए और पिटाई करने लगे। आरोप है कि ग्रामीणों ने उनकी दो पिस्टल भी लूट ले गए। ग्रामीणों के पथराव में कई पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई हैं।

घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी आनंद कुलकर्णी एसपी देहात मार्तंड प्रकाश सिंह कई थाने की फोर्स लेकर मौके पर पहुंचकर बदमाशों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 2 दर्जन से ज्यादा लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने परिवार पर बोला हमला, दहशत से घरों में छिपे लोग

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जंसा थाना क्षेत्र के हर्षोंस गांव निवासी राजन भारद्वाज जौनपुर अपने ननिहाल में रहकर इंटर की पढ़ाई कर रहा है। किसी अपराधिक मामले में वांछित चल रहा था। जिसकी पुलिस को तलाश था। फिलहाल अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पुलिसकर्मी जौनपुर सिविल पुलिस थी या क्राइम ब्रांच की।

LIVE TV