बतौर BCCI अध्यक्ष सौरभ गांगुली का कार्यकाल हुआ समाप्त, फिर भी बॉस बने रहेंगे दादा, जानिए क्यों

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली का बतौर BCCI अध्यक्ष का कार्यकाल 26 जुलाई, 2020 यानि रविवार को समाप्त हो चुका है। आपको बता दें, बीसीसीआइ के संविधान के अनुसार भारतीय क्रिकेट प्रशासन में लौटने के लिए अब उनको 3 साल का ब्रेक लेना होगा। इसके बाद ही वह किसी राज्य क्रिकेट संघ या फिर BCCI में प्रशासनिक जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।

लेकिन इस बीच सौरभ गांगुली इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) में कोई पद हासिल कर सकते हैं। इसके लिए सौरभ गांगुली को BCCI से से मंज़ूरी लेनी होगी, इसके साथ ही उन्हें अन्य राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्डों का समर्थन भी मिलना जरूरी है। बता दें, बीसीसीआइ ने सुप्रीम कोर्ट से कूलिंग-ऑफ नियम में संशोधन की मांग की है और इस अपील की सुनवाई 17 अगस्त, 2020 को होनी है। खबरों के मुताबिक, अदालत के आदेश तक बोर्ड के पदाधिकारी अपने पद पर बने रहेंगे। जिसके चलते सौरभ गांगुली समेत बोर्ड के सचिव जय शाह भी अपना कार्यभार संभालते रहेंगे।

LIVE TV