बढ़ी बेरोजगारी दर: मोदी सरकार के लिए बुरी खबर, अनलॉक के बाद भी नहीं सुधर रही देश की अर्थव्यवस्था

देश में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन किया गया। जिसके बाद देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ गई। उस समय जारी किए गए आंकड़ों में हजारों लोगों की नौकरियां चली गई। वही इन सब के बाद जब लॉकडाउन खुला उसके बाद अक्टूबर में सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी ने बेरोजगारी दर को लेकर फिर से आंकड़ा जारी किया है। उसमें कोई सुधार होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है।

आपको बता दें लॉकडाउन के पहले 6.67 प्रतिशत से बढ़कर 6.98 प्रतिशत हो गई है। वहीं मनरेगा और फसल कटाई के मौसम के बाद भी ग्रामीण इलाकों में बेरोजगारी दर जो सितंबर में 5.86 प्रतिशत थी, वो 6.90 प्रतिशत हो गई है।

जारी किए गए आंकड़ो के मुताबिक शहरी क्षेत्रों में रोजगार को लेकर स्थित में थोड़ा सुधार हुआ है। इन इलाकों में जहां सितंबर में बेरोजगारी दर 8.45 प्रतिशत थी, तो वहीं अब ये 7.15 प्रतिशत हो गई है। राज्यों की बात करें तो हरियाणा में सबसे ज्यादा 27.3 प्रतिशत बेरोजगारी दर देखी गई। उसके बाद राजस्थान में 24.1 प्रतिशत और जम्मू-कश्मीर में ये आंकड़ा 16.1 प्रतिशत है। वहीं यूपी में बेरोजगारी दर 3.8%, बिहार में 9.8%, एमपी में 3.1%, गुजरात में 4% और महाराष्ट्र में 4.1 प्रतिशत रही।

LIVE TV