बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच PM मोदी ने बुलाई अहम बैठक, सीएम ममता नहीं होंगी शामिल

देश में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। वहीं कोरोना महामारी के खिलाफ देश में टीकाकरण अभियान भी तेजी से चलाया जा रहा है बावजूद इसके दैनिक कोरोना मामलों में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है। जिसको ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी गुरुवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बैठक के लिए बुलाया है। कोरोना महामारी के मद्देनजर यह बैठक पूरी तरह से वर्चुअल तरीके से आयोजित होगी। सभी राज्यों के मुख्यमंत्री अपने-अपने राज्य की स्थित का ब्योरा पीएम मोदी के सामने रखेंगे। वकाई यह बैठक काफी अहम होने वाली है।

जानकारी के अनुसार पीएम मोदी द्वारा बुलाई कई बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हिस्सा नहीं लेगी। बताया जा रहा है कि बैठक में बंगाल का प्रतिनिधित्व चीफ सेक्रेटरी अलापन बंद्योपाध्याय करेंगे। सीएम ममता के बैठक में शामिल न होने को लेकर बताया जा रहा है कि वह इन दिनों बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों में व्यस्त हैं। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने इस से कुछ दिनों पहले ही कोरोना रिव्यू मीटिंग की थी जिसमें उनके द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए जल्द ही कोई कदम उठाना चाहिए।

LIVE TV