बढ़ती मंहगाई पर बिहार के पर्यटन मंत्री का अनाप-शनाप बयान, विपक्ष साध रहा निशाना

देश में लगातार पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस सिलिंडर के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं। वहीं इससे आम आदमी की कोरोना से बची हुई कमर पुरी तरह से टूट चुकी है। इसी बीच बिहार के पर्यटन मंत्री का एक बयान सामने आयाहै जिससे यह साबित हो जाता है कि सरकार इस बड़े मुद्दे पर कोई काम नहीं कर रही है। अब बढ़ती हुई मंहगाई को लेकर भी राजनीति होती दिखाई दे रही है।

मंहगाई के विषय में बोलते हुए बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने बीते दिन अपना बयान दिया। जिसके बाद से वह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते दिन विधानसभा परिसर में मौजूद पर्यटन मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि आम जनता को महंगाई की आदत हो जाती है, इससे जनता परेशान नहीं है। बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री के बोल सुनकर विपक्ष हंगामा खड़ाकर रही है। बता दें कि मंगाई को लेकर विपक्षी सरकार पर निशाना साध रहे हैं।

LIVE TV