बजाज 2017 में ग्राहकों के लिए लेकर आ रहा है कुछ खास, देखें तस्वीरें

बजाजनई दिल्ली। बजाज की बाइक्स के दिवानों के लिए खुशखबरी है। बजाज ऑटो अपनी नई 2017 पल्सर रेंज के साथ एक बार फिर बाज़ार में दस्तक देने को तैयार है। कंपनी बहुत जल्द 2017 रेंज की बजाज पल्सर 150, 180 और 220एफ को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नई पल्सर के टीज़र को भी जारी कर दिया है।

कंपनी ने दो टीज़र इमेज जारी की हैं जिसमें 2017 बजाज पल्सर 135, 150 और 220एफ की झलक दिख रही है। गौरतलब है कि कंपनी ने ये पहले ही ऐलान कर दिया था कि अप्रैल 2017 तक बजाज की सभी बाइक्स में BSIV इंजन लगा दिया जाएगा। इसी के तहत कंपनी ने पल्सर रेंज के इंजन को भी BSIV मानक से लैस कर दिया है। नया इंजन पहले से ज्यादा रिफाइंड होगा और इसकी फ्यूल एफिशिएंसी भी पहले से बेहतर होगी। नई पल्सर में कई बदलाव किए गए हैं जिसमें नया एग्जहॉस्ट यूनिट, बेहतर सीट कुशन और नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है।

एकतरफ कंपनी अपडेटेड पल्सर को लॉन्च कर रही है वहीं, दूसरी तरफ कंपनी ने पल्सर एस200 और एस150 की बिक्री बंद कर दी है। कंपनी इन दोनों बाइक को भी BSIV इंजन से लैस करने के बाद अगले साल बाज़ार में उतारेगी।

2017 बजाज पल्सर 180 में रियर डिस्क ब्रेक लगाया गया है साथ ही इसमें लगे 180 सीसी, सिंगल-सिलिंडर इंजन के पावर आउटपुट में भी सुधार किया गया है। हालांकि, 2017 पल्सर 150 और 220एफ के पावर और टॉर्क में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पल्सर की नई रेंज नए ब्लैक और रेड पेंट स्कीम में उपलब्ध होगी।

 

LIVE TV