बजरंगबली के 200 से ज्यादा दुर्लभ मंदिर, सिर्फ एक फेसबुक पेज पर

hanuman_1457254622एजेंसी/ सोशल मीडिया पर शुरू की गई ‘काशी हनुमत खोज यात्रा’ मुहिम के जरिये तीन महीने में काशी में दो सौ से ज्यादा दुर्लभ हनुमान मंदिरों को ढूंढ़ा गया है। इन मंदिरों के फोटो के साथ पूरा ब्योरा फेसबुक पेज पर उपलब्ध कराया गया है, ताकि देश-दुनिया के लोगों को इनकी जानकारी हो सके। सारनाथ निवासी और मालदीव में उच्चायुक्त अखिलेश मिश्र समेत विदेश में रहने वाले कई लोग इस पेज से जुड़े हुए हैं। शुक्रवार को हनुमान जयंती पर ग्रामीण क्षेत्र के बीस मंदिरों का ब्यौरा डाला जाएगा।

संकट मोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वंभरनाथ मिश्र के निर्देशन में 24 फरवरी 2016 को ‘काशी हनुमत खोज यात्रा’ नामक फेसबुक पेज बनाया गया था। इसका उद्देश्य काशी के प्राचीन हनुमान मंदिरों के  बारे में जानकारी जुटाना था। देश-विदेश के लोगों को एक जगह प्राचीन हनुमान मंदिरों के बारे में जानकारी देने के साथ ही दर्शन कराना भी इस मुहिम का ध्येय है।

बीएचयू के डॉ. दयाशंकर त्रिपाठी, प्रो. विजय नाथ मिश्र, रामनगर की रहने वाली वंदना गुप्ता, करौंदी की अलका राय समेत टीम के लोग फेसबुक पेज को संचालित करते हैं। इस टीम ने अब तक दो सौ से ज्यादा प्राचीन मंदिरों को खोजा है। इसमें से कई मूर्तियां ऐसी हैं, जिन्हें लोग कुछ इलाकों के लोग ही जानते हैं। सोशल मीडिया के जरिए अब शहर के अलावा देश-विदेश में बैठे लोग भी मंदिरों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। पेज को अब तक 492 लोगों ने लाइक किया है। फेसबुक पेज से जुड़े लोगों को सारे अपडेट मिलते रहते हैं।

मूल रूप से वाराणसी के सारनाथ के रहने वाले अखिलेश मिश्र मालदीव के उच्चायुक्त हैं। उनकी पत्नी रीति मिश्रा ‘दिव्य दर्शन’ नाम से फेसबुक पेज चलाती हैं। इसके जरिए वह अपने देश के धार्मिक कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देती हैं। वह ‘काशी हनुमत खोज यात्रा’ से जुड़ी हुई हैं। वह पेज पर डाली गई पोस्ट को शेयर करने के अलावा कॉपी करके अपने पेज पर भी डालती हैं।

इन मंदिरों का ब्योरा है पेज पर
खूंटी वाले हनुमान जी सिगरा, मूंछ वाले हनुमान जी रामनगर, जंगमबाड़ी वाले हनुमान जी, अस्सी मारवाड़ी सेवा संघ के हनुमान जी, अंगने वाले हनुमान जी तुलसीघाट, काष्ठ वाला हनुमान मंदिर, दालमंडी स्थित कोटर वाला हनुमान मंदिर, अति प्राचीन हनुमान जी रोहनिया, लक्ष्मीकुंड स्थित गायब हनुमान जी, पातालेश्वर हनुमान मंदिर महमूरगंज, बड़े हनुमान जी जूना अखाड़ा हनुमान घाट और अनगढ़ महाबीर, रामनगर।

LIVE TV