बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक आज, पीएम मोदी उठाएंगे राजनीतिक दलों की फंडिंग का मुद्दा

बजट सत्र से पहलेनई दिल्ली। लोकसभा स्पीकर और सरकार की ओर से संसद के बजट सत्र से पहले सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में सभी दलों को बुलाने का मकसद है कि बजट सत्र में संसद का काम सुचारु रूप से चलाया जा सके। इससे पहले विंटर सेशन में नोटबंदी पर हंगामे के चलते पूरा सत्र हंगामें की भेंट चढ़ गया था।

पीएम उठाएंगे फंडिंग का मुद्दा

बैठक में सरकर हंगामे से बचने के लिए बीच का रास्ता निकालने पर जोर देगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की तरफ से बुलाई गई बैठक में राजनीति दलों के चुनावी फंडिंग में पारदर्शिता का मुद्दा उठा सकते हैं।

1 फरवरी को पेश होगा बजट

31 जनवरी से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है। पहले दिन राष्ट्रपति का अभिभाषण और आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट रखी जाएगी। 1 फरवरी को आम बजट पेश किया जाएगा। इस बार रेल बजट भी आम बजट के साथ ही पेश किया जाएगा।

बजट सत्र की कार्यवाही दो हिस्सों में चलेगी

बजट सत्र का पहला हिस्सा छोटा होगा और 9 फरवरी तक चलेगा। 4 फरवरी से यूपी समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की शुरुआत हो रही है. बजट सत्र का दूसरा हिस्सा 9 मार्च से शुरू होगा और 12 अप्रैल तक चलेगा।

LIVE TV