राष्‍ट्रपति के अभिभाषण के साथ बजट सत्र शुरू, पहली बार हर प्रोटोकॉल तोड़ कर होंगे ये काम  

बजट सत्रनई दिल्ली। 1 फरवरी को समय से पहले और नोटबंदी के बड़े फैसले के बाद संसद में बजट पेश किया जाना है। जिसके लिए बजट सत्र आज से शुरू होगा। सत्र के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्‍ट्रपति संसद पहुंच गए हैं। पीएम मोदी को उम्मीद है कि सभी राजनीतिक दल सदन को उत्तम चर्चा के साथ आगे बढ़ाने का काम करेंगे।

पीएम मोदी की बड़ी पहल

-प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों से व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से बात हुई है, ताकि बजट पर विस्तार से चर्चा हो।

-वहीं केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा, ‘हम हर मुद्दे पर बहस के लिए तैयार है। सरकार के पास कुछ छिपाने या किसी चीज को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है।

-सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का अभिभाषण होगा। राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करेंगे। इसके बाद मोदी सरकार सदन में आर्थिक सर्वेक्षण 2017 पेश करेगी।

-हालांकि बजट सत्र के भी हंगामेदार रहने के आसार हैं। बजट सत्र के लिए अपनी रणनीति बनाने को लेकर कांग्रेस पार्टी संसद में आज 9.30 बजे बैठक करेगी।

सबकुछ होगा खास

-ऐसा पहली बार होगा जब राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद सरकार आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेगी। आर्थिक सर्वे को देश की अर्थव्यवस्था का आईना माना जाता है। हालांकि इस साल रेल बजट अलग से पेश नहीं किया जा रहा, बल्कि यह आम बजट का हिस्सा होगा।

-नोटबंदी और पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस बार के बजट पर आम और खास सभी की निगाहें लगी हुई हैं।

LIVE TV