बजट सत्र : पहले ही दिन हंगामा, कांग्रेस विधायकों को दिया गया धक्का

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरु होते ही शुक्रवार को विपक्ष का हंगामा देखने को मिला। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का अभिभाषण शुरु होते ही विपक्ष ने सदन में शोर मचाना शुरु कर दिया। इस दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने महंगाई पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने साफतौर पर अभिभाषण को झूठ का पुलिंदा बताया। इसके बाद सदन के अंदर नारेबाजी देखी गयी।

सुबह 11.10 बजे राज्यपाल का अभिभाषण शुरु हुआ और 11.16 पर खत्म हो गया। बजट सत्र में पहली बार ऐसा हुआ जब अभिभाषण के दौरान हंगामा देखने को मिला। इस बीच पुलिस और विपक्ष में धक्कामुक्की भी हुई। राज्यपाल की गाड़ी के आगे ही विपक्ष के विधायकों को विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज और विधानसभा मार्शलों ने धक्का देकर हटाने की कोशिश की।

LIVE TV