कश्मीर विधानसभा में बजट भाषण के दौरान हंगामा

बजट भाषणश्रीनगर| जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा में विपक्ष ने सोमवार को भारी हंगामा किया, जिससे राज्य के वित्तमंत्री हसीब द्राबू का बजट भाषण बाधित हुआ। निर्दलीय विधायक इंजीनियर राशिद विधानसभा अध्यक्ष के आसन के निकट पहुंच गए, जिससे वित्तमंत्री के बजट भाषण में अवरोध उत्पन्न हुआ।

बजट भाषण में रहस्यमय मौत पर बहस की मांग

राशिद वर्ष 2008 में सोपियां जिले में दो महिलाओं की रहस्यमय स्थितियों हुई मौत पर बहस की मांग कर रहे थे।

विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें अपनी सीट पर बैठने और वित्तमंत्री को बजट भाषण जारी रखने देने का बार-बार आग्रह किया, लेकिन राशिद ने उनके आग्रह को अनसुना कर दिया। इसके बाद अध्यक्ष के आदेश पर सुरक्षाकर्मी उन्हें सदन से बाहर ले गए।

इसके तुरंत बाद पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में नेशनल कांफ्रेंस(एनसी) के विधायक भी सदन से बाहर चले गए।

सदन में व्यवस्था बहाल होने के बाद वित्तमंत्री द्राबू ने बजटीय प्रस्तावों को फिर पढ़ना शुरू किया।

तत्कालीन मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद जम्मू एवं कश्मीर में गत सात जनवरी से चार अप्रैल तक राज्यपाल का शासन था, इसलिए राज्य का आम बजट पारित नहीं हो सका था।

राज्य में वित्तीय संकट टालने के लिए उस अवधि में राज्यपाल एन.एन. वोहरा ने राज्य की प्रशासनिक परिषद में लेखनुदान पारित किया था।

LIVE TV