#Budget2017 : बजट पेश होते ही बाजार का रुख बदला, करोबारी और स्टूडेंट्स खुश

C3jpkR5VUAAoOCsनई दिल्‍ली। बजट स्पीच होते ही शेयर बाजार में तेज उछाल आया है। सेंसेक्स अब कई अंक ऊपर 42.11 अंकों की तेजी और निफ्टी में 6.25 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। आम बजट से ठीक पहले शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई है। सुबह सेंसेक्स 33.27 अंकों की बढ़त के 27,686.69 के स्तर पर और निफ्टी 10.90 अंकों की बढ़त के साथ 8572.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा थे। करीब 11 बजे सेंसेक्स में 42.11 अंकों की तेजी और निफ्टी में 6.25 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है।

एफएमसीजी सेक्टर में बढ़त

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो एफएमसीजी (0.21 फीसदी) को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा गिरावट आईटी (3.17 फीसदी) सेक्टर में देखने को मिल रही है। सरकारी बैंक, मेटल और फार्मा में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, ऑटो 0.92 फीसदी तक की कमजोरी और रियल्टी (0.64 फीसदी) व फाइनेंशियल सर्विस में (0.51 फीसदी)

की तक गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप (1.44 फीसदी) और स्मॉलकैप (1.40 फीसदी) की कमजोरी देखने को मिल रही है।

12.50 फीसदी से ज्यादा उछला आइडिया का शेयर

अगर दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 22 हरे निशान में और 28 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी आइडिया (12.74 फीसदी), इंडसइंड (0.88 फीसदी), आईटीसी (0.82 फीसदी), भारती एयरटेल (0.82 फीसदी) और पावर ग्रिड (0.70 फीसदी) के शेयर्स में देखने को मिल रही है। वहीं, गिरावट इंफ्राटेल (10.86 फीसदी), ग्रासिम (6,14 फीसदी), टीसीएस (4.33 फीसदी), एचसीएलटेक (4.23 फीसदी) और टेकएम (3.73 फीसदी) के शेयर्स में देखने को मिल रही है।

LIVE TV